Kaudi collection controversy: जीर्णोद्धार कार्य शुरू होने के बाद से दुकान लगाने वालों से लगातार वसूली गई कौड़ी। फोटो: जागरण आर्काइव
संवाद सहयोगी, शिवहर। Dekuli Dham illegal collection: शिवहर जिले के प्रसिद्ध बाबा भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर स्थित देकुली धाम में ‘कौड़ी’ के नाम पर दो वर्षों से चल रही अवैध वसूली का मामला अब सामने आ गया है। मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण कार्य के दौरान मंदिर प्रबंधन समिति और राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से दुकानदारों से मनमानी वसूली की जा रही थी।
19 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा देकुली धाम जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किए जाने के बाद से यहां मुंडन, पूजन और अन्य धार्मिक आयोजनों के नाम पर श्रद्धालुओं और दुकानदारों से अवैध रूप से राशि वसूली जा रही थी। बसंत पंचमी मेले के दौरान दुकान लगाने वाले दुकानदारों से भी कौड़ी के नाम पर दबाव बनाया गया।
शिकायत मिलने पर गुरुवार को एसडीओ अविनाश कुणाल ने देकुली धाम पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, लेकिन मंदिर प्रबंधन और दुकानदारों के बीच सहमति नहीं बन सकी।
दुकानदारों का कहना था कि यदि दुकानें सरकारी जमीन पर लगाई जा रही हैं, तो कौड़ी की वसूली प्रशासन द्वारा की जाए। दुकानदारों के अनुसार राजस्व कर्मी अपेक्षाकृत कम राशि लेते हैं, जबकि मंदिर प्रबंधन समिति तीन गुना तक वसूली करती है।
शुक्रवार को स्थिति और बिगड़ गई, जब टकराव के बीच दुकानों को लगाया गया। इस दौरान आधे हिस्से में मंदिर प्रबंधन समिति और आधे हिस्से में राजस्व कर्मियों द्वारा कौड़ी की वसूली की गई। इससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
हैरानी की बात यह है कि पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा हर वर्ष देकुली धाम में मेला और दुकानों के लिए टेंडर निकाला जाता था, लेकिन 13 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास के बाद से अब तक कोई टेंडर नहीं निकाला गया। नियमों के अनुसार निर्माण कार्य पूरा होने तक टेंडर नहीं निकाला जा सकता और टेंडर के बिना किसी भी प्रकार की वसूली अवैध मानी जाती है।
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि सावन, सोमवार, बसंत पंचमी, महाशिवरात्रि, रामनवमी, विवाह पंचमी, जन्माष्टमी और नवरात्र जैसे आयोजनों के दौरान लाखों रुपये की वसूली आखिर किसके पास गई।
पूरे मामले पर जिलाधिकारी प्रतिभा रानी ने स्पष्ट कहा है कि बिना टेंडर किसी भी प्रकार की कौड़ी वसूली पूरी तरह अवैध है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। |
|