IB MTS Admit Card 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर से मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। अब वे आईबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आईबी की ओर से मल्टी-टास्किंग स्टाफ के कुल 362 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
IB MTS Admit Card 2026: इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
आईबी की ओर से मल्टी-टास्किंग स्टाफ परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- एमटीएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद \“Intelligence Bureau MTS Admit Card 2026\“ लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल को जमा करें।
- लॉगिन डिटेल को दर्ज करने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन होगी परीक्षा
आईबी की ओर से एमटीएस परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 27 जनवरी, 2026 को किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, न्यूमेरिकल/एनालिटिकल/तार्किक क्षमता रीजनिंग और अंग्रेजी विषय से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
यह परीक्षा एक घंटे के लिए आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। इस परीक्षा में चयनित किए गए उम्मीदवारों के लिए 50 अंकों का टियर-2 पेपर आयोजित कराया जाएगा।
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा वाले दिन अपने साथ एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ को जरूर साथ लेकर जाएं। अन्थया बगैर एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: THE Rankings 2026: वर्ल्ड सब्जेक्ट रैंकिंग में भारत की इस यूनिवर्सिटी को मिली टॉप 100 में जगह, यहां देखें दुनिया की टॉप इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की लिस्ट |
|