मधेपुरा के चौसा प्रखंड के मध्य विद्यालय चिरौरी में सरस्वती पूजा नहीं करने का विरोध।
संवाद सूत्र, चौसा (मधेपुरा)। मधेपुरा के चौसा प्रखंड के मध्य विद्यालय चिरौरी में सरस्वती पूजा नहीं किए जाने को लेकर शनिवार को ग्रामीण व छात्र-छात्राओं ने स्कूल के प्रभारी एचएम के खिलाफ हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने विद्यालय के मुख्य गेट में ताला लगा कर प्रभारी एचएम को बंधक बना लिया। हालांकि प्रभारी एचएम द्वारा डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया जिसके बाद विद्यालय के मुख्य द्वार का ताला खुलवाया गया।
विदुर साह, धीरेंद्र पासवान, दिनकर पासवान सहित बड़ी संख्या में लोगों ने स्कूल गेट पर इकट्ठा होकर स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगाकर प्रधानाध्यापक को बंधक बना लिया था। काफी देर बाद ग्रामीणों ने एचएम से कहा, अब बहुत हो गया, स्कूल से जाइए, फिर वापस यहां मत आइएगा।
मौजूद लोगों का कहना था कि विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा सदियों से विद्यालय में स्थापित होते आया है। लेकिन इस बार प्रधानाध्यापक द्वारा 50-50 रुपए बच्चों से चंदा लेने के बावजूद भी सरस्वती पूजा नहीं की गई।
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यह भी कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापक की मनमानी चरम पर है। वहीं स्कूल गेट के बाहर मौजूद बच्चों ने भी कहा कि स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा उन लोगों से 50-50 रुपये वसूला गया बावजूद सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं किया गया। हालांकि बच्चों ने यह भी कहा कि हमलोगों का रुपये वापस कर दिया गया।
इधर, ग्रामीणों का कहना है कि गत वर्ष भी सरस्वती पूजा का आयोजन यहां पर हुआ था। लेकिन इस बार सरस्वती पूजा नहीं होना प्रधानाध्यापक की मनमानी है। बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीण विद्यालय परिसर में घंटों तक विरोध प्रदर्शन करते रहे। आखिरकार पुलिस पदाधिकारी के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए।
इधर, प्रभारी प्रधानाध्यापक निरंजन कुमार राय ने बताया उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। कुछ लोगों के द्वारा जान बूझकर उन्हें परेशान करने के लिए टारगेट किया जा रहा है। |
|