संवाद सहयोगी, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार को श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिली। वसंत पंचमी से शुरू हुई चार दिन की छुट्टी के बाद लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। ऐसे में शनिवार सुबह से ही मंदिर आने वाले रास्तों पर भक्तों की भीड़ का दबाव बना रहा। पुलिस ने बैरियर पर श्रद्धालुओं को रोक रोककर आगे बढ़ाया तो एंट्री पाइंट से मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को करीब एक घंटे का समय लगा।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में वसंत पंचमी पर होली की शुरुआत हुई तो भक्तों की भारी भीड़ होली का आनंद लेने शुक्रवार को ही वृंदावन पहुंच चुकी थी। शुक्रवार को दिनभर बारिश का मौसम बना रहा। कभी बार-बार हुई बारिश के कारण श्रद्धालु गेस्टहाउस व होटलों से कम ही निकले। लेकिन, शनिवार को मौसम खुलने के साथ ही भक्तों की भीड़ का भारी दबाव बन गया।
विद्यापीठ और जुगल घाट से मंदिर तक आने वाले रास्तों, बाजार व गलियों में भीड़ का दबाव बन गया। गलियां पूरी तरह भीड़ के दबाव से जाम हो गईं। भीड़ के बीच फंसे बुजुर्ग श्रद्धालुओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। जबकि बाजार में भी सुबह से दोपहर तक भीड़ का दबाव लगातार बना रहा।
मंदिर के पट बंद होने के करीब आधा घंटे बाद ही भीड़ के दबाव से कुछ राहत मिली। सुबह के बजाय शाम को दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ में अधिक वृद्धि देखी गई। उम्मीद जताई जा रही है कि गणतंत्र दिवस तक श्रद्धालुओं की भीड़ में लगातार वृद्धि होने की संभावना है।
डीएम, एसएसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी दर्शन करने के लिए आएंगे। सीएम योगी समेत दोनों भाजपा नेता इससे पहले अक्षयपात्र परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सड़क मार्ग पर आवागमन की व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए शनिवार दोपहर डेढ़ बजे डीएम सीपी सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, एडीएम वित्त पंकज वर्मा बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे। यहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद मंदिर से लेकर अक्षयपात्र तक सड़क मार्ग व अक्षयपात्र परिसर में भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। |
Related threads
- • पूर्वी दिल्ली के गामड़ी एक्सटेंशन में बारिश से ढही पार्किंग की दीवार, कई वाहन क्षतिग्रस्त
- • हापुड़ में एक साल के बेटे ने बलिदानी पिता के शव को दी मुखाग्नि, बिलख पड़ा गांव
- • बांका : दो साल दिल्ली में साथ रही, प्रेम हुआ, शादी कर ली, पति बनने के बाद बिट्टू ने चल दी ऐसी चाल कि मामला पहुंच गया थाना
- • बनारस ट्रेड फेयर में उमड़ी खरीदारों की भारी भीड़, मेले में मिल रहा 40% तक का भारी डिस्काउंट
- • आश्चार्य...! बिहार में शराबबंदी और बांका में मिला एक करोड़ रुपये का शराब, पश्चिम बंगाला, यूपी, झारखंड, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर से भी जुड़ा मामला
|