जागरण संवाददाता, उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार के अंदर शराब पीते हुए लेकर चल रहे लोगों ने एक के बाद एक तीन बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोग घायल हो गए। तीन घायलों को पुलिस ने बेहोशी हालत में भर्ती कराया। कार को पुलिस ने लगभग एक किमी दूरी पर दौड़ाने के बाद पकड़ लिया। बैठे लोग भाग निकले।
कार में शराब की बोतल, शराब भरे गिलास, चना व पान मसाला मिला है। पुलिस के अनुसार नशे की हालत में कारर चालक ने बाइकाें को टक्कर मारी है। कार कब्जे में लेकर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक तक पहुुंचने की कोशिश की जा रही है।
हादसा शनिवार रात लगभग आठ बजे हुआ। भारत सरकार लिखी उन्नाव रजिस्ट्रेशन नंबर की कार जिला अस्पताल की ओर से गदनखेड़ा चौराहा की ओर आ रही थी। मुहल्ला प्रियदर्शनी नगर के पास एक बाइक को टक्कर लगने के बाद कार चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। गदनखेड़ा चौराहा पहुंचकर दो अन्य बाइकों को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार हवा में उलछ गए और सड़क पर जा गिरे।
चौराहे पर मौजूद ललऊखेड़ा चौकी पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने एक किमी दूर तक पीछा करने के बाद कार को पकड़ लिया। कार चालक व बैठे अन्य लोग भाग निकले। कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार के अंदर चालक की सीट के बगल में पुलिस को शराब से भरे गिलास, चना, शराब की बोतल समेत अन्य सामग्री मिली।
ललऊखेड़ा चौकी प्रभारी ने बताया कि बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वह अपना नाम नहीं बता पा रहे हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कार नंबर से जांच की गई तो वह एआरटीओ कार्यालय में फूलचंद्र मिश्र निवासी पूरबखेड़ा सिविल लाइंस के नाम से दर्ज मिली है। जांच की जा रही है।कार सवारों के नशे में होकर वाहन चलाने की बात सामने आई है। |