Delhi Dehradun Expressway दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे । जागरण
जागरण संवाददाता, देहरादून। Delhi Dehradun Expressway दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का काम लगभग पूरा हो चुका है, जल्द ही इस पर वाहन दौड़ने शुरू हो जाएंगे।
वीकेंड पर ट्रायल के तौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआइ) की ओर से बीच-बीच में इस मार्ग से यातायात को भेजा जा रहा है, लेकिन आशारोड़ी पहुंचते ही वाहनों की रफ्तार थम जा रही है।
आशारोड़ी से विकासनगर, मसूरी, ऋषिकेश जाने वाले रूट के लिए अब तक कोई प्रभावी योजना नहीं बन पाई है, ऐसे में इन रूटों पर जाम का सामना करना पड़ सकता है।
यातायात पुलिस की ओर से शासन को एक्सप्रेस वे शुरू होने के बाद होने वाली चुनौतियों और समाधान के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। यदि समय रहते इन समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो परेशानी बढ़ सकती है।
पुलिस विभाग भी एक्सप्रेस वे शुरू होने के बाद लगने वाले जाम को लेकर चिंतित है, क्योंकि एक्सप्रेस-वे शुरू होने के बाद वाहनों की आमद दोगुनी से अधिक हो जाएगी, जबकि शहर के अंदर इतनी बड़ी संख्या में वाहनों का भार झेलने की क्षमता नहीं है।
चारधाम यात्रा के दौरान होगी असली परीक्षा
अप्रैल माह से चारधाम यात्रा शुरू हो जाती है, ऐसे में पुलिस की असली परीक्षा चारधाम यात्रा से ही शुरू होने वाली है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब व अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा आते हैं। इसी बीच एक्सप्रेस वे रूट भी शुरू हो जाएगा।
यदि इस बीच आशारोड़ी से विकासनगर, मसूरी, ऋषिकेश जाने वाले रूटों पर कोई सुधारीकरण नहीं हुआ तो हालत विकट होने की प्रबल संभावना है।
एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद की चुनौतियां
- प्रत्येक वीकेंड पर देहरादून-मसूरी-धनोल्टी एवं अन्य पर्यटक स्थलों पर यातायात का दबाव बढ़ेगा।
- यमुनोत्री धाम जाने वाले वाहनों का दबाव सेलाकुई-सहसपुर-विकासनगर एवं डाकपत्थर पर सबसे अधिक रहेगा।
- मार्ग पर उचित पार्किंग व्यवस्था का प्रबंध करना भी आवश्यक हो जाएगा।
- धारण क्षमता के अनुसार मसूरी एवं चकराता जाने वाले पर्यटकों की संख्या का आकलन करना होगा।
चुनौतियों से निपटने के लिए अन्य विभागों से मांगा सहयोग
- मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए किमाड़ी रोड (सप्लाई तिराहे से किमाड़ी तिराहे तक) का सड़क के चौड़ीकरण की आवश्यकता है।
- किमाड़ी तिराहे एवं हाथीपांव तिराहे के बीच पार्किंग व्यवस्था बनाकर मसूरी व धनोल्टी के लिए शटल सेवा प्रारंभ की जा सकती है।
- आइएसबीटी चौक से रिस्पना तिराहा-जोगीवाला-मोहकमपुर फ्लाईओवर तक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाना अतिआवश्यक है।
- विकासनगर से बड़कोट तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना अतिआवश्यक है।
- किमाड़ी रोड एवं विकासनगर-बड़कोट रोड का सड़क सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित विभागों की संयुक्त टीम द्वारा सर्वे कराया जाना आवश्यक है।
एक्सप्रेस-वे शुरू होने के बाद शहर में जाम की समस्या बढ़ सकती है, ऐसे में मार्गों के सुधारीकरण के लिए शासन से पत्राचार किया गया है। वहीं संबंधित विभागों से सहयोग मांगा गया है। ट्रायल के तौर पर जब एक्सप्रेस-वे पर वाहन चलाए जा रहे हैं तो आशारोड़ी में जाम लग जा रहा है।
- लोकजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात
यह भी पढ़ें- शामली में बन रहे दो नए हाईवे पर जल्द फर्राटा भरेंगे वाहन, दिल्ली-देहरादून हाईवे से दूरी होगी कम
यह भी पढ़ें- Delhi dehradun Expressway : ढाई घंटे में तय होगा दिल्ली से देहरादून तक का सफर, एक्सप्रेसवे पर इस तारीख से फर्रांटा भरेंगे वाहन |