सांकेतिक तस्वीर।
संवाद सहयोगी, जागरण लैंसडौन। लैंसडौन तहसील के अंतर्गत बरस्वार गांव में गुलदार के हमले में एक बच्ची की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के साथ ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।
घटना शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। लैंसडौन वन प्रभाग की लैंसडौन रेंज के ग्राम बरस्वार निवासी जितेंद्र कुमार की डेढ़ वर्ष की पुत्री यशिका घर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान उस पर गुलदार ने हमला कर दिया व जबड़े में दबोच जंगल की तरफ चला गया।
इधर, स्वजनों द्वारा शोर मचाए जाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्ची की तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश के बाद करीब दो घंटे बाद यशिका जंगल में बेहोश पड़ी मिली।
ग्रामीण उसे लेकर कैंट हॉस्पिटल लैंसडौन में आए। कैंट हॉस्पिटल के डॉ. संदीप हलदर ने बताया कि जब यशिका को हॉस्पिटल लाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही लैंसडौन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राकेश चंद्र मय टीम मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में गस्त शुरू करवा दी।
इस बीच उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य हॉस्पिटल पहुंची और वहां मौजूद ग्रामीणों से बात की। समाचार लिखे जाने तक बड़ी तादाद में ग्रामीण हॉस्पिटल में मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- उतरकाशी में कुत्ते की गर्दन दबोचे हुए कैमरे में कैद हुआ गुलदार, वीडियो इंटरनेट में हो रहा वायरल
यह भी पढ़ें- पौड़ी जिले में गुलदार का आतंक, एहतियातन 30 स्कूलों में दो दिन बढ़ा अवकाश
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ में नगर में घुसा गुलदार, तीन घंटे तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद किया पिंजरे में कैद |
|