युवक से 43 हजार की ऑनलाइन ठगी।
संवाद सहयोगी, बिलासपुर। ठगों ने फेसबुक पर कम दाम में चार पहिया वाहन खरीदने का झांसा देकर क्षेत्र के एक व्यक्ति को हजारों रुपये की चपत लगा दी। पीड़ित ने अब पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र के गांव दिबदिबा से सामने आया है। गांव निवासी गोपाल मंडल शनिवार दोपहर कोतवाली पहुंच गया और पुलिस को तहरीर सौंपी। उसने बताया कि वह काफी समय से एक चार पहिया वाहन खरीदने की योजना बना रहा था।
इसी दौरान उसने फेसबुक पर एक आकर्षक विज्ञापन देखा, जिसमें एक आल्टो कार बहुत ही कम कीमत पर बेचने का दावा किया गया था। विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर ठगों ने खुद को विश्वसनीय दिखाने के लिए जाल बुना और उसे अपनी बातों में फंसा लिया।
पीड़ित के अनुसार, जालसाजों ने वाहन की डिलीवरी और बुकिंग के नाम पर उससे एडवांस पैसों की मांग की। ठगों के झांसे में आकर युवक ने बताए गए खाते में दो बार में 43 हजार रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी।
पैसा मिलने के बाद जब युवक ने वाहन की डिलीवरी के लिए संपर्क करना चाहा, तो ठगों के नंबर बंद आने लगे और फेसबुक प्रोफाइल भी निष्क्रिय कर दी गई। ठगी का अहसास होने पर उसने स्वजन को घटना बताई।
प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में आई है। लेकिन अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर जांच उपरांत मामले को साइबर सेल भेजा जाएगा। |
|