यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर । बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में सेमेस्टर सिस्टम में संचालित होने वाले ला कोर्स का आर्डिनेंस रेगुलेशन पास हो चुका है लेकिन कालेजों में अब भी ओल्ड कोर्स की पढ़ाई हो रही है।
पिछले दिनों एकेडमिक काउंसिल से सेमेस्टर सिस्टम में संचालित होने वाले ला कोर्स का आर्डिनेंस -रेगुलेशन तो पास हुआ लेकिन इसकी अधिसूचना जारी नहीं हो सकी कि किस सत्र से इसे प्रभावी बनाया जाएगा। इस कारण कालेजों में दुविधा की स्थिति बनी हुई है।
इस बीच ला प्रवेश परीक्षा के आधार पर जारी परिणाम के बाद नामांकन के बाद कई कालेजों में छात्र-छात्राओं की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। इन कक्षाओं में पुराने पाठ्यक्रम के अनुसार ही छात्र-छात्राओं को पढ़ाई कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि करीब एक महीने पाठ्यक्रम की पढ़ाई भी हो चुकी है।
मामले को लेकर कालेजों का कहना है कि सेमेस्टर सिस्टम में संचालित होने वाले कोर्स का आर्डिनेंस - रेगुलेशन को पिछले दिनों एकेडमिक काउंसिल से मंजूरी मिली है लेकिन इसकी अधिसूचना विश्वविद्यालय की ओर से जारी नहीं किया गया है।
साथ ही किस सत्र से नए आर्डिनेंस -रेगुलेशन को लागू किया जाएगा। इसका कोई दिशानिर्देश कालेजों को नहीं दिया गया है। दूसरी ओर नामांकन ले चुके छात्र-छात्राओं का दबाव था इसलिए कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया गया है।
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के प्राक्टर प्रो. बीएस राय ने बताया कि एकेडमिक काउंसिल से सेमेस्टर सिस्टम में संचालित होने वाले ला का आर्डिनेंस - रेगुलेशन को स्वीकृति मिली है। जल्द ही इस पर निर्णय लेकर आवश्यक कार्रवाई होगी।
कालेजों में अब भी खाली हैं आधे से अधिक सीटें
ला प्रवेश परीक्षा के आधार पर ला कोर्स में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय की ओर से पहली मेधा सूची जारी की गई है। इसके बाद दूसरी मेधा सूची से कालेजों में नामांकन की प्रक्रिया होनी है।
विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही मेरिट लिस्ट जारी होनी है। दूसरी ओर मेधा सूची से नामांकन के बाद भी कालेजों में काफी संख्या में सीटें खाली रह जाएंगी। इसका कारण कुल सीटों के मुकाबले काफी कम संख्या में छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था।
दूसरी ओर जब से विश्वविद्यालय की ओर से ला कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जा रही है तब से ला का सत्र काफी विलंब से संचालितत हो रहा है। सत्र 2024 से ला में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा कराई गई थी।
2024 में नामांकित विद्यार्थियों को अब भी परीक्षा का इंतजार
2024 में प्री ला और एलएलबी कोर्स में नामांकित छात्र-छात्राओं को अब भी परीक्षा का इंतजार है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी मेरिट लिस्ट से बाहर के विद्यार्थियों का नामांकन कालेजों ने मैनेजमेंट कोटा के नाम पर लिया। इसके बाद विश्वविद्यालय ने उनका रजिस्ट्रेशन रोक दिया।
इस कारण करीब एक वर्ष रजिस्ट्रेशन पर निर्णय नहीं होने के कारण पिछले दिनों परीक्षा का कार्यक्रम जारी होने के बाद भी परीक्षा नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि मैनेजमेंट कोटा के तहत नामांकित छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन पर विश्वविद्यालय प्रशासन की सहमति मिली है लेकिन इसका आधिकारिक निर्देश जारी होना अभी बाकी है। |
|