मसूरी के गांधी चौक में शनिवार शाम यातायात जाम में फंसे वाहन। वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचे हैं। जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण, मसूरी। साल की पहली बर्फबारी ने पर्यटन नगरी मसूरी को फिर से गुलजार कर दिया। शुक्रवार को हुए हिमपात के बाद शनिवार को मसूरी में पर्यटकों का ऐसा सैलाब उमड़ा कि लंबे समय से सुस्त पड़े होटल, बाजार और पर्यटन व्यवसाय फिर से रफ्तार में आ गए।
शनिवार शाम तक मसूरी के होटलों में पर्यटकों की आक्यूपेंसी 80 से 90 प्रतिशत तक पहुंच गई, जबकि रविवार और गणतंत्र दिवस की छुट्टी को देखते हुए शत-प्रतिशत बुकिंग की उम्मीद जताई जा रही है।
बर्फबारी की सूचना मिलते ही देहरादून, दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक परिवारों के साथ मसूरी पहुंचने लगे। शनिवार सुबह से ही मसूरी-देहरादून मार्ग पर वाहनों की कतारें लगनी शुरू हो गईं।
बैली ब्रिज, जेपी बैंड, किंक्रेग, गांधी चौक, कैम्पटी रोड जीरो प्वाइंट, माल रोड और लंढौर मार्ग पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। किंक्रेग स्थित पेट्रोल पंपों पर दुपहिया वाहनों की लंबी कतारों से हालात कई बार बेकाबू नजर आए।
बर्फ के दीदार को बदला रूट
माल रोड क्षेत्र में बर्फ जल्दी पिघलने के बाद पर्यटकों का रुख अटल उद्यान, जार्ज एवरेस्ट, कैमल्स बैक रोड, चार दुकान और लाल टिब्बा की ओर रहा। सबसे अधिक भीड़ धनोल्टी और बुरांश खंडा क्षेत्र में देखने को मिली।
बुरांश खंडा में अधिक बर्फ होने के कारण दोपहर तक वाहनों को चार किमी पहले रोकना पड़ा और पर्यटकों को पैदल ही आगे बढ़ना पड़ा। बाद में प्रशासन ने जेसीबी से सड़क साफ कराई, तब जाकर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। हालांकि, देर रात तक जाम बना रहा।
कारोबार को मिली ‘संजीवनी’
होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय से मसूरी में पर्यटक नहीं आ रहे थे, लेकिन पहली बर्फबारी ने पर्यटन कारोबार को संजीवनी दे दी है।
वीकेंड और 26 जनवरी की छुट्टी की वजह से होटल लगभग फुल हो चुके हैं। बाजारों में गर्म कपड़ों, स्वेटर, जैकेट, मफलर और शाल की जमकर खरीदारी हुई।
काफी शाप, मैगी प्वाइंट, रेस्टोरेंट और आमलेट सेंटरों पर भी दिनभर भीड़ लगी रही। इस सीजन की पहली बर्फबारी ने मसूरी में फिर से रौनक लौटा दी है और शीतकालीन पर्यटन को नई ऊर्जा मिली है।
जाम बना चुनौती
पर्यटकों की भारी संख्या से जहां पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिले, वहीं यातायात जाम सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आया।
होटल एसोसिएशन के सचिव अजय भार्गव ने कहा कि बर्फबारी से शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिला है, लेकिन जाम के कारण पर्यटकों को खासी परेशानी भी उठानी पड़ी। प्रशासन और पुलिस की अतिरिक्त तैनाती के बावजूद कई इलाकों में देर तक जाम लगा रहा।
यह भी पढ़ें- दून से किंक्रेग तक के 33 KM का सफर ढाई घंटे में, फिर मसूरी लाइब्रेरी चौक तक दो किमी पार करने में लगे दो घंटे
यह भी पढ़ें- वीकेंड पर Snowfall देखने के लिए आ रहे हैं मसूरी, पुलिस का ट्रैफिक प्लान देखकर निकलें घरों से |