जागरण संवाददाता, वाराणसी। ईश्वर की कृपा एवं मनुष्य के प्रयत्न दोनों से युवा राष्ट्र का पुनर्निर्माण करेंगे। परमेश्वर और पुरुष का प्रयत्न ही एक साथ पुरुषार्थ को जन्म देता है।
ये बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कही। वह शनिवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वतंत्रता भवन में संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित युवा विद्यार्थी सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों को काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस की शुभकामना भी दीं। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह सावधान रहकर राष्ट्र रक्षा का कार्य करता रहे।
स्वतंत्रता की कीमत जागरूकता है। बताया कि 71 देशों के स्वयंसेवक ने अपने-अपने देश में बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में जागृति फैलाने का कार्य प्रारंभ कर दिए हैं। अपने व्यक्तिगत कार्यों में भी देश को कुछ देने की भावना होनी चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यार्थी किसी भी कार्य क्षेत्र में जाएं तो यह प्रयास करें कि भारतीय ज्ञान परंपरा काे समाज में बांटा जा सके। विभाग संघचालक प्रो. जयप्रकाश लाल भी मंचासीन थे। दीप प्रज्वलन व माल्यार्चन के पश्चात विषय स्थापना काशी प्रांत महाविद्यालय प्रमुख शशांक ने की।
एकल गीत पुण्यांश ने प्रस्तुत किया। संचालन सह विभाग कार्यवाह डा. आशीष ने किया। अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांतरंजन, क्षेत्र कार्यवाह डा. वीरेंद्र, सह क्षेत्र कार्यवाह अनिल श्रीवास्तव, क्षेत्र प्रचारक अनिल, क्षेत्र शारीरिक शिक्षण प्रमुख अखिलेश, क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्धवीर, क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य हरमेश, प्रांत कार्यवाह डा. मुरली पाल, सह प्रांत कार्यवाह डा. राकेश, प्रात प्रचारक रमेश, सह प्रांत प्रचारक सुनील आदि थे।
भारतीय उद्योग में तकनीकी के साथ रोजगार सृजन आवश्यक
सनबीम वरुणा में आयोजित युवा व्यवसायी सम्मेलन में संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि व्यवसाय सुदृढ़ करने हेतु गांव से पलायन अनिवार्य नहीं है। व्यवसाय के साथ राष्ट्र धर्म, समाज धर्म का भी पालन हो। भारत परम वैभव के शिखर पर पहुंचे लेकिन यह शिखर भौतिक, आर्थिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी मजबूत हो।
देश के पराभव काल में भामाशाह जैसे व्यक्ति महाराणा प्रताप को दान देते हैं, यही राष्ट्रीय चरित्र है। राष्ट्र है तो हम हैं, समाज है तो हम हैं। रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार के साथ-साथ समाज की सहभागिता भी आवश्यक है।
संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त हिंदू स्वयंसेवक संघ अमेरिका के राष्ट्रीय सह कार्यवाह संजय त्रिपाठी, सनबीम शिक्षण समूह के दीपक मधोक, हर्ष मधोक, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव सिंह, महामंत्री प्रतीक गुप्ता, राजीव गुप्ता, रजत जायसवाल, आयुष खन्ना, रितिक सोनकर, सुयश अग्रवाल, अंकित जायसवाल, गुलशन कपूर आदि थे। |