जागरण संवाददाता, छपरा। सारण जिले के 327 पंचायतों और नौ नगर पंचायतों में संचालित खेल क्लबों को अधिक व्यवस्थित, सक्रिय और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शनिवार को शहर के भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिला खेल पदाधिकारी मोहम्मद शमीम अंसारी ने की। इसमें जिले के विभिन्न पंचायतों के खेल क्लबों के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष शामिल हुए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर खेल गतिविधियों के संचालन में आ रही व्यावहारिक दिक्कतों को समझना और उनके समाधान के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करना रहा।
जिला खेल पदाधिकारी ने क्लब पदाधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि खेल क्लब केवल नाम मात्र के लिए नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के विकास के लिए सक्रिय मंच बनें। उन्होंने क्लबों के सुचारू संचालन में आ रही समस्याओं, प्रशिक्षण व्यवस्था, प्रतियोगिताओं के आयोजन और खिलाड़ियों के चयन से जुड़े विषयों पर उपस्थित प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे।
बैठक के दौरान कई प्रखंडों के पंचायत प्रतिनिधियों ने खेल सामग्री की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने, प्रशिक्षकों की नियमित व्यवस्था कराने तथा खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाएं मौजूद हैं, लेकिन सही मार्गदर्शन, संसाधन और प्रतियोगिता के अवसर नहीं मिलने से वे आगे नहीं बढ़ पाते।
जिला खेल पदाधिकारी ने सभी सुझावों को बिंदुवार रूप में दर्ज करते हुए कहा कि विभागीय सचिव के मार्गदर्शन के अनुसार संबंधित बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह पहल पंचायत स्तर पर खेल संस्कृति को मजबूत करने, खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने और प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए की जा रही है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पंचायतों को खेल क्लबों के संचालन में सक्रिय भूमिका निभानी होगी। साथ ही पंचायतों में बन रहे खेल मैदानों की देखरेख और नियमित उपयोग सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी स्थानीय स्तर पर तय होगी, ताकि मैदानों का रखरखाव बना रहे और खिलाड़ी निरंतर अभ्यास कर सकें।
खेल विभाग ने उम्मीद जताई कि समन्वय और बेहतर प्रबंधन से सारण में पंचायत स्तर पर खेल गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
बैठक में खुर्शीद आलम, सकलदीप सिंह सहित पंचायत खेल क्लब के कई पदाधिकारी उपस्थित थे। |