
Prayagraj Plane Crash: प्रयागराज में एक वायुसेना का ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसके बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई है। गनीमत रही कि माइक्रोलाइट विमान शहर के बीचों-बीच तालाब में गिरा जिससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ, हालांकि अभी भी विमान को बाहर निकालने की कवायद जारी है। वहीं अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जहां देखा जा सकता है कि कैसे विमान तालाब में जा गिरा।
बता दें कि इस वीडियो को Vinay Saxena नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है, जहां देखा जा सकता है कि कैसे एक छोटा सा विमान तेजी से नीचे की तरफ आता है और तालाब में जा गिरता है।
साथ ही प्लैन में बंधा एक पैराशूट में देखा जा सकता है। जो तालाब में जा गिरा। जानकारी के मुताबिक हादसे की आवाज सुनकर तालाब के आसपास बड़ी संख्या में लोग इक्टठ्ठा हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा केपी कॉलेज के पीछे स्थित तालाब में हुआ। जिसके बाद विमान में मौजूद पायलटों को रेस्कयू किया गिया।
|