LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 195
मनाली में तीसरे दिन भी यातायात जाम नहीं खुल पाया है। जागरण
जागरण संवाददाता, मनाली। मनाली में भारी हिमपात होने से अस्त व्यस्त हुई व्यवस्था के कारण पर्यटक तीन दिन से मनाली नहीं आ पाए हैं। पर्यटक मंडी से पतलीकूहल तक जगह-जगह रुके हुए हैं। सभी को मनाली आने का बेसब्री से इंतजार है। मनाली के होटल खाली हैं, जबकि सड़कों में आज भी जाम लगा है।
ताजा बर्फबारी की खबर सुनकर हर कोई पर्यटक मनाली आने को उतावला हुआ पड़ा है, लेकिन ट्रैफिक जाम उनकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ है।
मनाली से क्लॉथ तक ट्रैफिक जाम
रविवार को मनाली से क्लॉथ तक सात किमी लंबा ट्रैफिक जाम लगा है। बीते कल 16 किलोमीटर तक जाम लगा था। प्रशासनिक अमले सहित ट्रैफिक को सुचारू करने में होटल एसोसिएशन व एडवेंचर टुअर ऑपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली की टीम भी पिछले तीन दिन से सहयोग दे रही हैं।
मनाली से आलू ग्राउंड तक दोनों ओर जाम
मनाली से आलू ग्राउंड तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। ट्रैफिक सुचारू करने का कार्य पिछले तीन दिन से निरंतर जारी है।
पर्यटन कारोबारी भी साथ में जुटे
होटल एसोसिएशन के सभी सदस्य मिलजुलकर ट्रैफिक जाम को सुचारू करने में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। एडवेंचर टूअर ऑपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली की टीम भी पिछले तीन दिन से हमारे साथ मिलजुलकर काम कर रही है।
क्या कहते हैं होटलियर्स
सभी मिलजुलकर इस ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान कर रहे हैं। आज शाम तक मनाली में ट्रैफिक सुचारू हो जाएगा। मनाली आने वाले पर्यटकों का स्वागत है। होटल एसोसिएशन पर्यटकों की सेवा में तत्पर है।
-रोशन ठाकुर, अध्यक्ष, होटल एसोसिएशन मनाली।
क्या कहता है प्रशासन
पुलिस व प्रशासन की टीम तीन दिन से मौके पर जुटी हुई है। ट्रैफिक को सुचारू किया जा रहा है। उम्मीद है आज दोपहर तक अब सामान्य हो जाएगा।
-रमण कुमार शर्मा, एसडीएम, मनाली।
यह भी पढ़ें: मनाली में बर्फ पर फिसलते हुए खाई में जा गिरी गाड़ी, आप भी जा रहे हैं Snowfall देखने तो बरतें ये सावधानियां |
|