Gold Silver Price Hike सोना-चांदी की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि, आम आदमी परेशान
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Gold Silver Price Hike सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्त तेजी आई है। जिस प्रकार दोनों की कीमतें बढ़ी हैं, उससे सराफा बाजार में सन्नाटा पसर गया है। आम आदमी के लिए सोना-चांदी खरीदना मुश्किल हो गया है। एक माह में 10 ग्राम सोना 29 हजार रुपये बढ़ा तो प्रति किलो चांदी की कीमत में 1.32 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। कारोबारियों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ी अनिश्चितता के बीच लोग सोना-चांदी को सुरक्षित निवेश मानकर खरीदारी कर रहे हैं, जिससे इनके दाम तेजी से बढ़ रहे हैं।
सोने-चांदी का एक माह में कितना बढ़ा रेट
Gold Silver Price Hike चांदी की लगातार बढ़ रही कीमतों से कारोबारी और निवेशक दोनों हैरान व परेशान हैं। लगातार बढ़ती कीमतों ने सराफा बाजार की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। सोने का भी यही हाल है। 24 दिसंबर को 10 ग्राम सोने की कीमत 1.33 लाख रुपये थी, जो 24 जनवरी को 1.62 लाख रुपये पहुंच गई है। जबकि 24 दिसंबर को एक किलो चांदी 1.98 लाख रुपये थी, जो अब 3.30 लाख रुपये पहुंच गई है।
सराफा कारोबारियों को नहीं मिल रहा काम
Gold Silver Price Hike सोना-चांदी की अधिक कीमत से प्रतिष्ठानों पर न तो पहले की तरह ग्राहक आ रहे हैं और न ही निवेशक इसमें खुलकर रुपये लगा पा रहे हैं। चांदी के दाम में बढ़ोतरी से कारीगरों व सराफा कारोबारियों को काम मिलना तक बंद हो चला है। इससे कारीगरों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा उत्पन्न होने लगा है।
ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा सीधा असर
Gold Silver Price Hike कारोबारी प्रिया सिंह, अनूप वर्मा ने कहा कि सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों ने व्यापारी, कारीगर और आम लोगों के सामने संकट खड़ा कर दिया है। सरकार को इस दिशा में ठोस निर्णय लेने की जरूरत है, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। शोभनाथ स्वर्णकार का कहना है कि हर दिन सोने-चांदी का दाम बढ़ रहा है। इससे ग्राहकों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है। इसी तरह कीमत बढ़ती रही तो कारीगरों और दुकानदारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा।
बोले, इलाहाबाद ज्वेलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष
इलाहाबाद ज्वेलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों, यूरोप से जुड़े व्यापार विवाद, चांदी की कम आपूर्ति और मजबूत मांग ने कीमतों को और ऊपर धकेल दिया है। ऐसे में आम लोगों के लिए गहने खरीदना या बचत के लिए सोना-चांदी लेना अब और भारी पड़ने लगा है। जिस प्रकार से सोना-चांदी की कीमतें बढ़ रही हैं, उससे यह साफ है कि इसके दाम अभी और बढ़ेंगे। जिसका सीधा असर कारोबारियों व कारीगरों पर पड़ेगा। छोटे-छोटे कारोबारियों के प्रतिष्ठान में ताला लटक जाएगा।
यह भी पढ़ें- कौशांबी में अनियंत्रित बांस लदी ट्रैक्टर-ट्राली खाईं में पलटी, चालक समेत चार लोग दबे, दो की गई जान
यह भी पढ़ें- दिल्ली-कोलकाता रेलमार्ग पर कौशांबी में दर्दनाक हादसा, ट्रेन से कटकर मां और उसकी मासूम बेटी की मौत |