बुजुर्ग से मारपीट (प्रतीकात्मक चित्र)
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। रीवा जिले में दिल दहलाने वाली एक गुंडागर्दी की घटना सामने आई है। जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजगढ़ गांव में कुछ बदमाशों ने न केवल एक बुजुर्ग के साथ सरेराह बेरहमी से मारपीट की, बल्कि उन्हें बाइक से बांधकर सड़क पर काफी दूर तक घसीटा। इसके कारण बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार शाम की है।
रास्ते में रोककर हमला
थाना प्रभारी विकास कपिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित की पहचान 60 वर्षीय लालमणि प्रजापति के रूप में हुई है। शनिवार शाम करीब 5 बजे लालमणि अपनी साइकिल से मेला देखकर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया।
बदमाशों ने बुजुर्ग से साइकिल रोकने को कहा। उन्होंने साइकिल नहीं रोकी, तो दबंगों ने \“गुंडा बनते हो\“ कहते हुए उन पर हमला कर दिया। सबसे पहले आरोपियों ने डंडे से उनका चश्मा फोड़ दिया। फिर उनके साथ सरेराह बेरहमी से मारपीट की। बाइक से घसीटा। मारपीट से भी आरोपियों का मन नहीं भरा, तो उन्होंने मफलर की मदद से बुजुर्ग के पैर बाइक में बांध दिए। उन्हें सड़क पर घसीटना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें- कटनी में वनविभाग की हिरासत में बुजुर्ग आदिवासी की मौत, स्वजन ने लगाए गंभीर आरोप
बताया जा रहा है कि पीड़ित को करीब 500 मीटर तक घसीटा गया, जिससे उनके शरीर काफी चोट लग गई। ग्रामीण देखकर उनकी ओर दौड़ने लगे, तो बदमाश पीड़ित को अचेत अवस्था में सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गए।
आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित के परिजन और स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने घटनास्थल पर ही सड़क पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने नाराज परिजनों को काफी देर तक समझाया और आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद जाम खुल सका। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, एक आरोपी की पहचान कर ली गई है, जो पास के ही महरिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल पीड़ित बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर आपसी रंजिश का मामला बताया गया है। |
|