search
 Forgot password?
 Register now
search

‘ये अग्निपरीक्षा है, मरते दम तक लड़ूंगा’, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर तेजस्वी का पोस्ट, बताई आगे की रणनीति

LHC0088 1 hour(s) ago views 638
  

तेजस्वी यादव ने किया पोस्ट। (जागरण)



डिजिटल डेस्क, पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बड़ा संगठनात्मक फैसला लिया है।  

पार्टी के संस्थापक और सामाजिक न्याय की राजनीति के सबसे बड़े चेहरे लालू प्रसाद यादव ने अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया।

राजद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल से एक भावुक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी के सानिध्य, मार्गदर्शन और निर्देशानुसार आज राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सम्मानित सदस्यों ने मुझे राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना है।  

इस अवसर पर मैं भावुक हूं, अभिभूत हूं और आप सभी का और जनता मालिक का ऋणी हूं। इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना करने वाले हर एक संस्थापक सदस्य को बलिहारी हूं तथा उनके त्याग, स्वाभिमान, निडर निर्भीक इरादों और कभी झुकने ना वाले साहस को याद करता हूं।
दुख से निजात दिलाना मेरी प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि आदरणीय लालू जी ने गरीब, दलित, शोषित, पीड़ित, पिछड़े और वंचित समाज के जिन लोगों को बराबरी, न्याय और अधिकार दिलाने का बीड़ा उठाते हुए राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना की थी, उन सभी लोगों को हर दुख से निजात दिलाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।


प्रिय साथियों ,

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी के सानिध्य , मार्गदर्शन और निर्देशानुसार आज राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सम्मानित सदस्यों ने मुझे राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना है तो इस अवसर पर मैं भावुक हूँ,… pic.twitter.com/VsLDRq87p2 — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 25, 2026


उन्होंने कहा कि आदरणीय लोहिया जी की नीतियों का स्मरण, जननायक कर्पूरी जी के विचारों का अनुसरण व लोकनायक जयप्रकाश जी के सिद्धांतों का अनुकरण हमेशा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और रहेगी।

संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए मैं राष्ट्रीय जनता दल के न्याय की अलख जगाने के मंच बनाऊंगा और क्रांतिदूत ज्योतिबा फुले जी से शिक्षा लेते हुए बिहार में गैर बराबरी, अशिक्षा, बेरोजगारी और गरीबी के खिलाफ मरते दम तक लड़ाई लड़ता रहूंगा।
बिहार को उन्नति के पथ पर ले जाउंगा

गांधी जी की अहिंसा, समाजवादियों की नीति, सुभाष चंद्र बोस जी का बल, चंद्रशेखर जी का प्रण, भगत सिंह जी का जोश-जज्बा और प्रतिज्ञा, अशफाक उल्ला खान का देशप्रेम और सरदार वल्लभ भाई पटेल जी से अडिग इरादे रखते हुए मैं बिहार को उन्नति, प्रगति, समरसता, भाईचारा, एकता, अखण्डता और मानवीयता के रास्ते पर आगे बढ़ाने का काम करूंगा।

तेजस्वी ने कहा कि ये समय ऐसा है जब बिहार ही नहीं बल्कि देश और दुनिया में भी तानाशाही, हिंसा, साम्राज्यवाद और सामंतवाद चरम पर है। ये अग्निपरीक्षा है हम जैसे समानता और मानवता पर विश्वास रखने वाले लोगो की। लेकिन जैसा कि सर्वविदित है समय चाहे क्षणिक रूप में जिसके भी पक्ष में जाये अंत में जीत सत्य की ही होती है।
ये गांधी का देश है

इसी मंत्र को अंगीकार करते हुए हम सभी राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता देश के जनमानस को न्याय दिलाने के लिए एक साथ मिलकर, एकता की मिसाल बनकर अन्याय, हिंसा, उन्माद, शोषण, अत्याचार, तानाशाही, भेदभाव, ऊंच-नीच और गैरबराबरी जैसी हर कुरीति के खिलाफ एक होकर लड़ते रहेंगे और झूठ, छल, प्रपंच को बेनकाब करते रहेंगे।

ये देश गांधी का देश है। ये बिहार जेपी-कर्पूरी-जगदेव-लालू के आंदोलन की धरती रही है, हम सांप्रदायिक ताकतों के विरुद्ध मिलकर लड़ेंगे, मिलकर भिड़ेंगे, मिलकर जीतेंगे। बिहार, देश और दुनिया को इन अवसरवादियों के चुंगल से मुक्त करा कर ही दम लेंगे। सत्य जितना परेशान होना था हो चुका है, अब सत्य की विजय का दौर शुरू होगा।

यह भी पढ़ें- ताने-तल्खी का परिवारिक ड्रामा; रोहिणी ने तेजस्वी को ललकारा, तेजप्रताप ने जवाब में दिया सियासी संदेश
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155656

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com