LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 282
बिना चेकिंग के एफओबी क्रॉस करते रहे लोग।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गणतंत्र दिवस पहले से रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के नाम पर लापरवाही बरती गई। स्टेशन पर दिल्ली की ओर आखिरी वाले एफओबी पर लोग बिना चेकिंग के जाते रहे। वहीं बैग स्कैनर मशीन के पास बैग चेक करने में लापरवाही बरती गई। हालांकि आरपीएफ और जीआरपी ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने का दावा किया।
आरपीएफ ने दावा किया कि सभी प्लेटफार्म, टिकट काउंटर पर लोगों के सामान की चेकिंग की गई। स्टेशन परिसर में अत्याधुनिक हथियारों व मेटल डिटेक्टर से लैस जवानों ने संदिग्ध लोगों पर निगरानी कर रहे हैं। आउटर व स्टेशन की तरफ निकलने वाले अवैध कटों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई।
जीआरपी-आरपीएफ को सूचित देने के लिए लाउड स्पीकर से एनाउंसमेंट
संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल जीआरपी-आरपीएफ को सूचित देने के लिए लाउड स्पीकर से एनाउंसमेंट कराया जा रहा है। दैनिक जागरण ने शनिवार को मौके पर जाकर पड़ताल की तो सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही सामने आई। स्टेशन पर प्रवेश द्वार पर यानी बैग स्कैनर मशीन के पास लोगों को रोकने के बाद सामान चेक नहीं किया गया।
मेटल डिटेक्टर से चलते-चलते यात्रियों के पीछे से बैग को छूकर चेक किए जा रहे थे। निकास द्वार से लोग प्रवेश करते हुए नजर आए। जबकि मौके पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे। स्टेशन पर दिल्ली साइड में अंतिम एफओबी पर लोग बिना चेकिंग प्रवेश कर रहे थे। इस संंबंध में जीआरपी सीओ को कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया।
यह भी पढ़ें- गजब! 114 चालान हो चुके थे, फर्जी थी रोडवेज की बस...फिर भी दौड़ रही थी सड़क पर |
|