LHC0088 • Yesterday 22:56 • views 171
जागरण संवाददाता, बांदा। कांग्रेस के दिग्गज नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के 72 अन्य नेताओं के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद अब उनके समर्थकों ने भी पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है। रविवार को इस पार्टी को छाेड़ने व इस्तीफा देने का क्रम अन्य कार्यकर्ताओं का भी जारी रहा।
जिले भर के 68 कांग्रेसियों ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय को अपना इस्तीफा भेजा है। उधर नसीमुद्दीन सिद्दीकी के सपा पार्टी में शामिल होने के कयासों को लेकर चर्चांए रहीं। हालांकि इस बात से उन्हाेंने इन्कार करते हुए कहा कि आज तक उनकी किसी से बात नहीं हुई। फिलहाल वह किसी पार्टी में जाने के बारे में नहीं सोचें हैं।
पहले ही दिन 72 समर्थकों ने दिया स्तीफा
कांग्रेस के खेवनहार कहे जाने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पार्टी की सदस्यता व सभी जिम्मेदारियों से इस्तीफा देने के बाद जिले भर में उनके सर्मथकों व चाहने वालों का कांग्रेस पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया। पहले ही दिन उनके साथ 72 कांग्रेसियों ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दिया।
यह भी पढ़ें- प्रेमिका के धड़ को सिर से किया अलग, शरीर को चाकू से काटकर बोरे में भरी लाश, इस गलती के लिए गर्लफ्रेंड को दी खौफनाक मौत
वहीं, दूसरे दिन रविवार को भी यह क्रम जारी रहा। इसमें 68 कांग्रेसियों ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय को अपने सामूहिक हस्ताक्षरों के साथ इस्तीफा दिया है। सामूहिक रूप से भेजे गए त्याग पत्र में साफ तौर पर लिखा है कि वह अपने नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ कांग्रेस में शामिल हुए थे। अब वह जहां जाएंगे वह उनके साथ हैं। वहीं जिले भर में नसीमुद्दीन सिद्दीकी के सपा की सदस्यता लेने के कयासों का बाजार गर्म रहा।
दिन भर चर्चा रही कि वह अपने समर्थकों के साथ सपा पार्टी में शामिल हो सकते हैं। उनके एक समर्थक ने यह भी बताया कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ अब सपा पार्टी की सदस्यता लेने वाले हैं। हालांकि नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सपा में जाने की बात पर कहा कि उनकी इस पर किसी से कोई बात नहीं है, वह अभी किसी पार्टी में नहीं जा रहे हैं।
उन्होंने पार्टी छोड़ने के सवाल पर कहा कि वह जमीनी स्तर के व्यक्ति हैं, गांव-गांव जाने लोगों के बीच रह कर उनकी समस्याओं से रूबरू होने का शौक रहा है। जब से वह कांग्रेस मेंं शामिल हुए उन्हें ऐसा करने से हमेशा रोका गया। हाईकमान ने कभी भी क्षेत्र में जाकर गरीबों की सेवा नहीं करनी दी। ऐसे में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। |
|