जागरण संवाददाता, जम्मू। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर सरकार ने पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस पदक (विशिष्ट सेवा) से सम्मानित करने की स्वीकृति प्रदान की है।
इस संबंध में गृह विभाग द्वारा सरकारी आदेश के अनुसार, पुलिस विभाग में कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के लिए चयनित अधिकारियों व कर्मचारियों को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
सम्मानित होने वालों में आईजी कश्मीर विरदी कुमार बिर्दी, डीआईजी सेंट्रल कश्मीर पांडे राजीव ओमप्रकाश, डीआईजी पर्सनल मुबस्सिर लतीफी आमिर, एसएसपी मुश्ताक अहमद, सब-इंस्पेक्टर शकील सिंह तथा हेड कांस्टेबल मोहद अय्यास शामिल हैं।
सरकार ने कहा कि ये सम्मान पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ अन्य अधिकारियों एवं जवानों को भी कर्तव्य के प्रति और अधिक समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा देंगे। |