राज्य ब्यूरो, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘आवाज़ सुनो पहाड़ों की’ फिल्म फेस्टिवल-2026 में प्रतिभाग करते हुए कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड को वैश्विक फिल्म हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह के सौंदर्यीकरण की घोषणा की एवं आवाज़ सुनो पहाड़ों की सीजन 2 का उद्घाटन और श्रद्धा सम्मान पुस्तिका का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म फेस्टिवल केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि लोक-संस्कृति, परंपराओं और स्थानीय प्रतिभाओं को नई पहचान देने का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजनों से उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, खान-पान और प्राकृतिक सौंदर्य का व्यापक प्रचार-प्रसार होता है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की नई फिल्म नीति के तहत हिंदी व अन्य भाषाओं की फिल्मों को तीन करोड़ रुपये तथा कुमाऊंनी, गढ़वाली और जौनसारी फिल्मों को दो करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आनलाइन परमिशन, सिंगल विंडो सिस्टम और शून्य शूटिंग शुल्क से फिल्मकारों को बड़ी सुविधा मिली है।
उत्तराखंड का अपना ओटीटी प्लेटफार्म वीडियोज़ अलार्म 18 से अधिक देशों तक पहुंच बना चुका है। भविष्य में फिल्म सिटी, स्टूडियो और फिल्म संस्थान विकसित किए जाएंगे, जिससे युवाओं को रोजगार और देवभूमि को वैश्विक पहचान मिलेगी। |