आज शेयर बाजार खुलेगा या नहीं?
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर सोमवार 26 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। NSE और BSE दोनों पर ट्रेडिंग पूरे दिन बंद रहेगी। इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स समेत सभी सेगमेंट में कोई एक्टिविटी नहीं होगी। इसके अलावा कमोडिटी बाजार भी पूरे दिन बंद रहेंगे। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) भी गणतंत्र दिवस पर सुबह और शाम दोनों सेशन के लिए बंद रहेगा, जिसका मतलब है कि पूरे दिन मेटल, एनर्जी या एग्रीकल्चर कमोडिटी में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।
कब से खुलेगा शेयर बाजार?
आज की छुट्टी के बाद मंगलवार, 27 जनवरी को सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग फिर से सामान्य रूप से शुरू होगी। स्टॉक मार्केट की साल 2026 की छुट्टियों की लिस्ट में गणतंत्र दिवस कैलेंडर वर्ष की दूसरी छुट्टी है। भारतीय एक्सचेंज साल भर में कुल 16 दिनों के लिए बंद रहेंगे, जिसमें राष्ट्रीय और धार्मिक दोनों तरह के मौके शामिल हैं।
अब कब बंद रहेगा शेयर बाजार?
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के बाद, बाजार 3 मार्च को होली, उसके बाद 26 मार्च को रामनवमी और 31 मार्च को महावीर जयंती के लिए बंद रहेंगे। अप्रैल में 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर बाजार बंद रहेंगे, जबकि 1 मई को महाराष्ट्र दिवस पर भी ट्रेडिंग छुट्टी रहेगी।
ये है बाकी छुट्टियों की लिस्ट
- 28 मई को बकरीद
- 26 जून को मुहर्रम
- 14 सितंबर को गणेश चतुर्थी
- 2 अक्टूबर को गांधी जयंती
- 20 अक्टूबर को दशहरा
- 10 नवंबर को दिवाली बलिप्रतिपदा
- 24 नवंबर को गुरु नानक जयंती
- 25 दिसंबर को क्रिसमस
नोट - स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त, 2026 में वीकेंड पर पड़ रहा है। नतीजतन, उस तारीख को रेगुलर वीकेंड ब्रेक के अलावा कोई अतिरिक्त बाजार बंद नहीं रहेगा।
ये भी पढ़ें - IPO News: अगले हफ्ते खुलेंगे 5 नए आईपीओ, इस कंपनी का GMP अभी से उड़ा रहा गर्दा; पैसा रखें तैयार
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |