सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र में दो जालसाजों ने ई-कामर्स कंपनी के बैंक खाते से 1.40 करोड़ रुपये साफ कर दिए। आरोप है कि निवेश के बहाने कंपनी के प्रबंध निदेशक को कौशांबी के एक होटल में बुलाया और उनका मोबाइल लेकर रकम ट्रांसफर कर ली। इसके बाद उनके दोनों मोबाइल भी आरोपित अपने साथ ले गए। वारदात पिछले साल चार अप्रैल को की गई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
दर्ज मुकदमे में कर्नाटक के मैल्संद्रा स्थित एनइएक्स ग्लोबल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ई-कामर्स कंपनी के प्रबंध निदेशक सुमन कुमार ने बताया कि स्टार्टअप फंड के लिए कंपनी को एमएसएमई पोर्टल पर पंजीकृत कराया था। कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए निवेश की जरूरत थी। इसके बाद 30 मार्च 2025 को अमन और अभय नाम के युवकों ने उनसे संपर्क किया और निवेश करने के लिए कहा।
दोनों ने चार अप्रैल को निवेश की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उन्हें बुलाया। दोनों कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास उन्हें ले गए, जहां जरूरी दस्तावेज और निवेश की प्रक्रिया को पूरी करना था। आरोपितों ने तय किया कि निवेश उसी दिन से शुरू कर दिया जाएगा और पहली बार में तीन लाख रुपये कंपनी के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे।
बातचीत के दौरान एक आरोपित ने उनके दोनों मोबाइल यह कहकर ले लिए कि कंपनी के अनजान निवेशक, डाटाबेस और प्रोफाइल बनाने व बैंक खाते की जानकारी पुष्ट करना जरूरी है। आरोपी तकनीकी दिक्कत बताकर मोबाइल लेकर होटल के बाहर चला गया। रात आठ बजे तक जब वह वापस नहीं लौटा तब दूसरा आरोपी उसे देखकर आने की बात कहकर निकल गया और इसके बाद से दोनों फरार हैं।
थोड़ी देर इंतजार करने के बाद उन्होंने सिम और खाते फ्रीज करा दिए। घर जाकर उन्होंने कंपनी खाते के स्टेटमेंट चेक किए तो खाते से कई बैंक खातों में 1,40,37,246 रुपये ट्रांसफर किए गए थे। आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर मदद नहीं मिली तो कोर्ट के आदेश से मुकदमा दर्ज कराया।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि होटल से सीसीटीवी फुटेज निकलवाए गए हैं। इसके अलावा कंपनी के खाते से जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है, उनकी जांच कराई जा रही है। |