गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ मंदिर को तिरंगे के भावों से सजाया गया।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 08:30 बजे श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित प्रशासनिक कार्यालय, नीलकंठ भवन में अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
इस ध्वजारोहण समारोह में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, उप जिलाधिकारी पवन प्रकाश, डिप्टी कलेक्टर शम्भू शरण, नायब तहसीलदार मिनी एल. शेखर सहित मंदिर न्यास के सभी अधिकारीगण एवं कार्मिकगण उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज का विधिवत ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात् राष्ट्रगान गाकर मातृभूमि को नमन किया गया।
ध्वजारोहण समारोह के उपरांत, पिछले दो वर्षों में प्रारंभ किए गए नवाचार की निरंतरता में, श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित भारत माता की प्रतिमा पर श्रद्धा एवं राष्ट्रभक्ति के भाव के साथ भारत माता आराधना संपन्न की गई। इस वर्ष के नवीन नवाचार के अंतर्गत, राष्ट्रीय नेतृत्व की प्रेरणा से भारत माता की प्रतिमा स्थल पर स्थापित राष्ट्रीय ध्वज की आराधना का ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर डमरू वादन एवं शास्त्रीगणों द्वारा स्वस्तिवाचन के साथ तिरंगा ध्वज पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत, भारत माता एवं राष्ट्रीय ध्वज की विधिवत आरती संपन्न हुई।
कार्यक्रम में मंदिर न्यास के सभी अधिकारीगण, कार्मिकगण एवं जनसामान्य की सहभागिता रही, जिन्होंने भारत माता के चरणों में नमन कर देश की समृद्धि एवं शांति की कामना की। सभी उपस्थित व्यक्तियों ने अपने विचार एवं मंतव्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता, शांति, प्रगति एवं विश्व कल्याण की कामना की।
सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए देश की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे। बाबा श्री काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद से राष्ट्र की उन्नति एवं जनकल्याण में निरंतर योगदान देने का संकल्प लिया गया।
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों एवं आरती श्रृंगार में राष्ट्रीय पर्व की स्पष्ट झलक देखने को मिली। सोमवारीय रुद्राभिषेक में अविमुक्तेश्वर महादेव के अर्घ्य को राष्ट्रीय ध्वज के साथ अभिषेक किया गया। समस्त आरती श्रृंगार में भी तिरंगा थीम आधारित श्रृंगार किया गया।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं, नागरिकों एवं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की जाती हैं। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि हम सभी के जीवन में सत्य, सनातन मूल्यों एवं धर्म के मार्ग का प्रकाश सदैव बना रहे तथा हमारा राष्ट्र निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो। इस प्रकार, श्री काशी विश्वनाथ धाम में गणतंत्र दिवस का यह आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि राष्ट्रीय एकता का प्रतीक भी बना। |