मऊ में बच्चों संग यौन अपराध पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी अमन मौर्या गिरफ्तार।
जागरण संवाददाता, मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर “महिला एवं बाल अपराध नियंत्रण“ अभियान के तहत अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष प्रयास के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर कृष राजपूत के निर्देशन में कोतवाली नगर पुलिस टीम ने बच्चों संग यौन अपराध के मामले में कड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस को NCRB (National Crime Records Bureau) और NCMEC (National Center for Missing and Exploited Children) के माध्यम से एक \“साइबर टिपलाइन\“ से सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि एक विशिष्ट IP एड्रेस/मोबाइल पर बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री अपलोड की जा रही है। इस सूचना के आधार पर थाना साइबर सेल ने तकनीकी विश्लेषण (Technical Analysis) किया।
इस मामले में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने अभियुक्त अमन मौर्या, पुत्र विजय प्रकाश मौर्या, निवासी मकान नं0 12 बल्लीपुरा, थाना कोतवाली नगर, जनपद मऊ को हिरासत में ले लिया। आरोपित से पूछताछ के बाद अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त अमन मौर्या को गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, थाना कोतवाली नगर, निरीक्षक अपराध फूलचन्द्र यादव, हेडकांंस्टेबल मनमोहन यादव और कांस्टेबल रामकिशोर आदि शामिल रहे। |