cy520520 • The day before yesterday 14:57 • views 1069
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur accident: शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कच्ची-पक्की हाइवे पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एनएच-28 स्थित कच्ची-पक्की मार्ग पर बाइक सवार सड़क पार कर रहे थे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों से घिरता देख ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया और मार्ग को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। पुलिस ने ट्रक को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराने की कोशिश शुरू की। साथ ही फरार चालक की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। |
|