deltin33 • The day before yesterday 16:56 • views 880
शाह रुख खान (फाइल फोटो)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के खास मौके पर पूरा देश देशभक्ति के जश्न में डूबा हुआ है। इस अवसर फिल्मी सितारों की तरफ से बधाइयों और शुभकामनाओं का भी तांता लगा हुआ है। इस कड़ी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान ने हमेशा की तरह इस बार भी रिपब्लिक डे के मौके पर देशवासियों को बेस्ट विशेज दी हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी को एक मैसेज भी दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ-साथ किंग खान ने और क्या-क्या कहा है।
शाह रुख ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई
सोमवार को शाह रुख खान ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने देश के सभी नागरिकों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। किंग खान ने अपने ट्वीट में लिखा है-
Proud to be Indian - our country teaches us there is strength and unity in diversity. Happy Republic Day to all of us. Jai Hind and love to all… pic.twitter.com/ntQV6x4TYz — Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 26, 2026
मुझे भारतीय होने पर काफी गर्व है। हमारा भारत देश हमें यह सिखाता है कि विविधता में ही ताकत और एकता है।मेरी तरफ से आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद और सभी को प्यार।
यह भी पढ़ें- King की रिलीज डेट से Shakti Shalini के मेकर्स को बड़ा खतरा! क्या पोस्टपोन होगी अनीत पड्डा की फिल्म?
इस तरह से शाह रुख खान ने देशवासियों को रपब्लिक डे विश करने के साथ-साथ एकता में रहने की बात कही है। ये पहला मौका नहीं है, जब शाह रुख ने इस तरह से सोशल मैसेज दिया है। इससे पहले वह स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर कई बार ऐसे फरमान देते रहे हैं।
आलम ये है कि सोशल मीडिया पर अभिनेता के इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस उन्हें भी रिपब्लिक डे विश कर रहे हैं।
किंग में नजर आएंगे शाह रुख खान
पिछले 3 साल से शाह रुख खान बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं। उनकी अगली फिल्म का नाम किंग है, जिसका डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। हाल ही में किंग की रिलीज डेट का भी राज खुला है, जिसके माध्यम से इस साल के अंत में 24 दिसंबर 2026 को शाह रुख खान की किंग को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Upcoming Releases: इस हफ्ते दिखेगा मनोरंजन का महा संगम, थिएटर्स-ओटीटी पर रिलीज होंगी नई फिल्में और वेब सीरीज |
|