LHC0088 • The day before yesterday 18:27 • views 171
स्वदेशी मिसाइल अस्त्र को सुखोई-30MKI के हार्डपॉइंट्स पर लगा हुआ देखा गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वायुसेना ने आज एक वीडियो से उन लोगों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ दिया है, जिन्होंने हमेशा से भारत के पास हथियारों के जखीरे की आलोचना की है। भारत ने बालाकोट एयरस्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जिन हथियारों का इस्तेमाल किया, उन पर भी कुछ लोगों ने प्रश्न चिह्न खड़ा कर दिया था।
लेकिन अब भारतीय वायुसेना ने ऐसे लोगों का मुंह हमेशा के लिए बंद करा दिया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार इंडियन एयरफोर्स ने पूरी तरह से लोड लड़ाकू विमानों का वीडियो जारी किया है। इन विमानों पर वही हथियार लोड हैं, जिनका इस्तेमाल बालाकोट एयरस्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुआ था।
हथियारों से लोड एयरक्राफ्ट
फुटेज में राफेल पर मेटियोर लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल लोड दिख रही है। वहीं लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस द्वारा एक मेटियोर मिसाइल दागी भी जा रही है। दरअसल कुछ आलोचकों ने भ्रम फैलाने की कोशिश की थी कि भारतीय वायु सेना के पास मेटियोर मिसाइल नहीं है। जाहिर है, वीडियो से ऐसे लोगों को जवाब मिल गया होगा।
इसके अलावा हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी मिसाइल अस्त्र को सुखोई-30MKI के हार्डपॉइंट्स पर लगा हुआ देखा गया। अस्त्र मिसाइल को अटैक एयरक्राफ्ट जगुआर द्वारा भी ले जाते हुए देखा गया। वहीं सुखोई-30MKI के फ्यूजलेज के नीचे लटकी हुई ब्रह्मोस क्रूज और राफेल द्वारा ले जाए गए हैमर स्टैंडऑफ बम ने भी सबका ध्यान खींचा।
वीडियो में रैम्पेज हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को भी दिखाया गया। इसका इस्तेमाल सुखोई-30MKI से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुआ था। वायुसेना कभी अपने लाइव वेपन प्लेटफॉर्म नहीं दिखाती, लेकिन इस बार वीडियो से आलोचकों का मुंह हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर वायुसेना का \“सिंदूर वाला प्लान\“, आसमान में राफेल-मिग-29 समेत ये विमान बनाएंगे खास फॉर्मेशन |
|