cy520520 • The day before yesterday 20:26 • views 971
बॉर्डर 2 की ऐतिहासिक कमाई (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Border 2 Box Office Collection Day 4: फिल्म बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार आगाज किया है। ओपनिंग वीकेंड में 129 करोड़ की बंपर कमाई करने वाली सनी देओल की इस देशभक्ति फिल्म ने बीते साल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर धुरंधर और छावा को रिलीज के पहले तीन दिन के कलेक्शन के आधार पर पीछे छोड़ दिया।
रिलीज के चौथे दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी का इस मूवी ने भरपूर फायदा उठाया है और बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई करके दिखाई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रिलीज के चौथे दिन बॉर्डर 2 ने कितना कारोबार किया है।
रिलीज चौथे दिन बॉर्डर 2 का बंपर कलेक्शन
77वें रिपब्लिक डे को मद्देनजर रखते हुए बॉर्डर 2 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। निर्देशक अनुराग सिंह की इस मूवी को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसके चलते कमाई के मामले में बॉर्डर 2 धुआंधार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। रिलीज के चौथे दिन बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ही धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है।
यह भी पढ़ें- Border 2 Box Office: वीकेंड पर सनी पाजी ने बॉर्डर पार मचाया \“गदर\“, दुनियाभर में फिल्म पर हुई नोटों की बारिश
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल की बॉर्डर 2 ने पहले सोमवार को अनुमानित 65 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। पिछले तीन दिनों की तुलना में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही अब बॉर्डर 2 का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ के पास पहुंच गया है, जोकि शुरुआती 4 दिनों के आधार पर एक हैरान करने वाला कमाई का आंकड़ा है।
बॉर्डर 2 कलेक्शन ग्राफ
पहला दिन- 32.10 करोड़
दूसरा दिन- 40.59 करोड़
तीसरा दिन- 57.20 करोड़
चौथा दिन- 65 करोड़
टोटल- 194.89 करोड़
बॉर्डर 2 के इस कलेक्शन ग्राफ को देखकर ये साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि रिलीज के पांचवें दिन ये मूवी बड़े आराम से 250 करोड़ से आंकड़े के करीब पहुंच जाएगी। माना जा रहा है कि गदर 2 के बाद अब बॉर्डर 2 सनी देओल की करियर एक और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हो सकती है। बता दें कि इस मूवी में दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिका को अदा किया है।
यह भी पढ़ें- Border 2 के इस सीन को शूट करते वक्त डायरेक्टर के छूट गए थे पसीने, इन चुनौतियों का करना पड़ा सामना |
|