search

एक साल के बच्‍चे को नाश्‍ते में खिलाएंगी ये चीजें, तो झटपट बढ़ेगा वजन और लंबाई

deltin55 1 hour(s) ago views 2

इसे बनाने के लिए सबसे पहले प्रेशर कुकर में सब्जियों को उबालकर, उन्‍हें मुलायम कर लें। अब सभी सब्जियों को ब्‍लेंडर में डालकर पीस लें। इसमें जरूरत के हिसाब से पानी डालें और स्‍मूद प्‍यूरी बनाकर बच्‍चे को खिलाएं।

फोटो साभार : TOI

बच्‍चों की सेहत के लिए दलिया बहुत फायदेमंद होता है। इससे बच्‍चों को एनर्जी मिलती है और पाचन भी ठीक रहता है। इसके लिए आपको चाहिए एक कप चावल, एक कप कटा हुआ केला, 3 कप पानी और एक कप फॉर्मूला।



फोटो साभार : TOI

सबसे पहले चावलों को उबालकर पका लें और फिर इसे मैश कर लें। अब इसमें कटा हुआ केला और फॉर्मूला डालें। इसे दो से तीन मिनट तक पकाएं। मिश्रण को अच्‍छी तरह से मिला लें और जितना गाढ़ा करना है, उसके हिसाब से पानी डाल दें। इसे और तीन से चार मिनट तक पकाएं। बेबी को खिलाने से पहले थोड़ा ठंडा कर लें।

फोटो साभार : TOI

6 से 12 महीने के शिशु को आप ये रेसिपी बनाकर खिला सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए 1/2 कप सफेद चावल, दो नाशपाती, दो कप पानी, 3/4 कप दूध, वनीला एक्‍स्‍ट्रैक्‍ट और चुटकीभर दालचीनी पाउडर।

फोटो साभार : Economic Times

एक कटोरी में चावल और वनीला को साथ रखें। इसे दो कप पानी में उबाल लें। नाशपाती को छीलकर काट लें। जब चावल नरम हो जाएं, तो इसमें नाशपाती डाल दें। नाशपाती और चावलों के पकने पर इसमें दूध और दालचीनी डालें। अगर जरूरत है तो इसे ब्‍लेंडर में पीस लें और बेबी को खिलाएं।
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
133417