search

2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी जो 2026 में हुए बाहर

deltin55 1 hour(s) ago views 21

            
            
            

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा, जहां दुनिया की टॉप 20 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। टीम इंडिया इस बार घरेलू हालात में खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी, जहां मैन इन ब्लू के पास इतिहास रचने का मौका भी होगा।


खैर, हर वर्ल्ड कप के साथ चयन को लेकर चर्चाएं होती हैं और इस बार भी कुछ बड़े नाम टीम से बाहर रह गए हैं। 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे तीन खिलाड़ी इस बार 2026 के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में:





मोहम्मद सिराज 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन 2026 के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। सिराज भले ही टेस्ट और वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों, लेकिन टी20 फॉर्मेट में उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा।


खासतौर पर युवा तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हर्षित राणा के उभरने से टीम मैनेजमेंट ने अलग संयोजन चुना। सिराज ने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से वह इस फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं।



यशस्वी जायसवाल का टीम से बाहर होना कई फैंस के लिए चौंकाने वाला रहा। वह 2024 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे और रोहित शर्मा व विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किए गए थे।


हालांकि, हालिया टी20 फॉर्म में निरंतरता की कमी और अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन व ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने जायसवाल की राह मुश्किल कर दी। उन्होंने भी अपना आखिरी टी20I जुलाई 2024 में खेला था।



ऋषभ पंत इस सूची का सबसे बड़ा नाम हैं। 2024 टी20 वर्ल्ड कप में वह भारत के मुख्य विकेटकीपर-बल्लेबाज थे और सभी मैच खेले थे। लेकिन प्रदर्शन में गिरावट और टीम के नए संयोजन के चलते उन्हें 2026 की टीम में जगह नहीं मिली।

like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
133644