आज 23 जनवरी, शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज का दूसरा मैच, रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेलने के लिए तैयार है। फिलहाल, मैन इन ब्लू ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। गौरतलब है कि भारत ने पहले टी20आई में न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया था।
पहले मैच में टाॅप ऑर्डर में अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी और अंत में रिंकू सिंह के कैमियो की वजह से भारत ने एक बड़ा स्कोर कीवी टीम के खिलाफ रखा, और बाद में इस टारगेट का भारतीय गेंदबाजों ने सफलतापूर्वक बचाव भी किया।
तो वहीं, टीम इंडिया वनडे सीरीज को 1-2 से गंवाने के बाद टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर, इसे अपने नाम करना चाहेगी। साथ ही यह सीरीज भारत के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपनी तैयारियों को और ज्यादा मजबूत करने के लिए बेहद अहम है।
रायुपर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में अगर भारत के टी20आई रिकाॅर्ड्स की बात करें, तो भारत ने इस मैदान पर एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। यह मैच भारत ने 1 दिसंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें मैन इन ब्लू ने 20 रनों से जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 174/9 का स्कोर बनाया था। रिंकू सिंह ने 29 गेंदों में 46 रनों की शानदार पारी खेली थी, तो वहीं अंत में जितेश शर्मा ने 19 गेंदों में 35 रन बनाए थे।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर टीम को एक मजबूत शुरुआत दी थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुईस ने 3, जेसन बेहरनडोर्फ ने 2 और तनवीर सांघा ने 2 विकेट हासिल किए थे।
इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के सामने 7 विकेट के नुकसान पर कुल 154 रन ही बना पाई थी। मैच में ट्रैविस हेड ने 16 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली थी, तो मैथ्यू वेड 23 गेंदों में 36* रन बनाकर नाबाद रहे थे, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।
|