search
 Forgot password?
 Register now
search

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया, कहा-यह निवेश और इनोवेशन के लिए सही समय है

cy520520 2025-10-8 21:47:24 views 1216
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह भारत में निवेश, इनोवेट और मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का सही वक्त है। 8 अक्टूबर को दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने पिछले सालों में इंडिया में आए पॉजिटिव बदलाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बीते दशक में आए बदलाव के बाद भारत इनवेस्टमेंट के लिए अट्रैक्टिव डेस्टिनेशन बन गया है। उन्होंने इंडिया के लोकतांत्रिक ढांचे, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और रिफॉर्म्स आधारित एप्रोच का जिक्र किया, जिससे इनवेस्टमेंट के लिए अनुकूल देश के रूप में भारत की पहचान और मजबूत हुई है।



इनवेस्टर-फ्रेंडली देश के रूप में पहचान मजबूत हुई है



Prime Minister Narendra Modi ने कहा, “हमारे डेमोक्रेटिक सेटअप, स्वागत करने के एप्रोच और ईज ऑर डूइंग बिजनेस पर फोकस से इनवेस्टर फ्रेंडली देश के रूप में हमारी पहचान मजबूत हुई है।“ उन्होंने कई सेक्टर्स में हुई प्रगति के बारे में भी बताया। पीएम मोदी ने कहा कि देश की ऊर्जा और यहां उपलब्ध मौके कई तरह की टेक्नोलॉजी में दिखेंगे। इनमें मैन्युफैक्चरिंग और सेमीकंडक्टर्स से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबिलिटी शामिल हैं।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/massive-fire-at-firecracker-factory-in-andhra-pradesh-konaseema-six-dead-article-2210996.html]Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश की पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 6 लोगों की मौत
अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 2:10 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-will-not-contest-elections-if-jitan-ram-manjhi-s-big-statement-amid-nda-seat-sharing-tussle-article-2210988.html]Bihar Chunav 2025: \“...तो नहीं लड़ेंगे चुनाव\“ NDA में सीट बंटवारे की खींचतान के बीच जीतन राम मांझी का बड़ा बयान
अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 2:12 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/nda-mahagathbandhan-step-up-seat-sharing-talks-ahead-of-polls-ljp-ham-rjd-bjp-seats-article-2210603.html]Bihar Elections 2025: सीट बंटवारे पर NDA और महागठबंधन पर हलचल तेज, VIP और चिराग पासवान की डिमांड से फंस रहा पेंच
अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 1:16 PM

2014 के मुकाबले एक्सपोर्ट 127 गुना हुआ है



उन्होंने कहा, “इंडिया में पर्याप्त मौके और एनर्जी है।“ उन्होंने विदेशी और घरेलू कंपनियों को इंडिया की ग्रोथ स्टोरी में हिस्सेदार बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इंडिया में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्शन में हुई प्रगति के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से यह छह गुना हो गया है। इस दौरान मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग 28 गुनी हुई है और एक्सपोर्ट्स 127 गुना हो गया है।



आज देश के हर कोने में 5जी कवरेज उपलब्ध



पीएम मोदी ने कहा कि पहले लोग \“मेक इन इंडिया\“ का मजाक उड़ाते थे। वे कहते थे कि हम टेक्नोलॉजी के लिहाज से एडवान्स चीजें नहीं बना सकते। उन्होंने कहा कि देश ने इसका जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि इंडिया आज 2जी कनेक्टिविटी के संघर्ष से 5जी कवरेज वाला देश बन गया है। 5जी कवरेज देश के हर कोने तक उपलब्ध है।



भारत 4जी स्टैक के एक्सपोर्ट के लिए तैयार



देश में विकसित टेक्नोलॉजी के मामले में भारत की बढ़ती ताकत के बारे में बताते हुए उन्होने कहा, “हमने मेड इन इंडिया 4जी स्टैक लॉन्च किया। यह देश में विकसित बड़ी टेक्नोलॉजी है। अपने 4जी स्टैक के साथ हम पांच देशों में शामिल हो चुके है। यह टेक्नोलॉजीकल इनोवेशन और डिजिटल आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ता कदम है।“ उन्होंने कहा कि 4जी स्टैक अब एक्सपोर्ट के लिए तैयार है। उन्होंने 2030 तक भारत 6जी विजन के सफर में इसे मील का पत्थर बताया।



डिजिटल टेक्नोलॉजी अब लग्जरी नहीं



पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल टेक्नोलॉजी अब लग्जरी नहीं रह गई है। इंडिया के पास मैनपावर, मोबिलिटी और माइंडसेट है। हमारे पास मैनपावर के मामले में स्केल और स्किल दोनों है। साथ ही इंडिया में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली डेवलपर्स की आबादी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने डिजिटल इकोनॉमी और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए पुराने पड़ चुके कानूनों को आधुनिक बनाया है।



यह भी पढ़ें: OpenAI: OpenAI ने डेवलपर्स के लिए AI एजेंट बिल्डर किया लॉन्च, जानें क्या है और कैसे करता है काम



देश में 10 सेमीकंडक्टर्स यूनिट्स पर चल रहा काम



उन्होंने 2025 को \“रिफॉर्म्स का साल\“ बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ढांचागत बदलाव की रफ्तार बढ़ाने और इंडिया के इनोवेशन ईकोसिस्टम को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने कहा, “हम रिफॉर्म्स की रफ्तार बढ़ा रहे हैं। हमारे इनोवेटर्स और इंडस्ट्री पर अब ज्यादा जिम्मेदारी है।“ उन्होंने स्टार्टअप्स और बड़ी कंपनियों के बीच सहयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत में 10 सेमीकंडक्टर्स यूनिट्स पर काम चल रही है। इससे भारत ग्लोबल सप्लाई चेन में भरोसेमंद पार्टनर के रूप में सामने आएगा। उन्होंने कहा कि इंडिया ग्लोबल डेटा हब बन सकता है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com