search
 Forgot password?
 Register now
search

भारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी ...

deltin55 2025-10-8 13:28:23 views 717
अहमदाबाद, चार अक्टूबर (भाषा) उपकप्तान रविंद्र जडेजा के बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहले क्रिकेट टेस्ट में तीन दिन के भीतर ही एक पारी और 140 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1 . 0 से बढत बना ली ।
  भारत ने पहली पारी कल के स्कोर पांच विकेट पर 448 रन पर घोषित करके 286 रन की बढत बना ली थी । वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 45 . 1 ओवर में 146 रन पर आउट हो गई । बल्लेबाजी में नाबाद शतक जमाने वाले जडेजा ने दूसरी पारी में 54 रन देकर चार विकेट लिये ।
  दूसरा टेस्ट दस अक्टूबर से दिल्ली में खेला जायेगा ।
  कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा ,‘‘यह हमारे लिये परफेक्ट मैच था । तीन शतक और इतनी शानदार फील्डिंग ।’’
  तीसरे दिन पिच से मिल रही मदद का मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने पूरा फायदा उठाया । सिराज ने 40 रन देकर चार और बुमराह ने 42 रन देकर तीन विकेट लिये ।
  भारतीय पारी में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (100) ने नौ साल बाद देश में टेस्ट शतक लगाया । विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने पहला टेस्ट शतक जड़ा और जडेजा 104 रन बनाकर नाबाद रहे ।
  तीसरे दिन सुबह के सत्र में पिच से मदद की संभावना में भारत ने पारी कल के स्कोर पर ही घोषित कर दी । जडेजा की अगुवाई में स्पिनरों ने वेस्टइंडीज को दबाव में रखा ।
  सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल (आठ) और जॉन कैंपबेल ने सकारात्मक शुरूआत की लेकिन आठवें ओवर में नितीश रेड्डी ने स्क्वेयर लेग पर शानदार कैच लपककर भारत को पहली कामयाबी दिलाई ।
  सिराज की शॉर्ट गेंद पर चंद्रपॉल ने शॉट खेला और रेड्डी ने अपनी बायीं ओर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा ।
  इसके बाद जडेजा ने कैंपबेल (14) को रवाना किया । चौथे नंबर पर उतरे ब्रेंडन किंग (पांच) ने पहली स्लिप में केएल राहुल को कैच थमाया । वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेस (एक) को स्पिनर कुलदीप यादव ने आउट किया ।
  छठे नंबर पर आये शाइ होप ने जडेजा की गेंद पर कट शॉट खेला और यशस्वी जायसवाल ने शॉर्ट थर्डमैन पर अपने दाहिने ओर डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया । जडेजा एक मैच में शतक और पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा एक बार फिर अपने नाम करने से चूक गए । वह पहले दो बार यह कमाल कर चुके हैं ।
  लंच के बाद सिराज ने जस्टिन ग्रीव्स (25) और जोमेल वारिकन (0) को पवेलियन भेजा । वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने एलिक अथानाजे (38) का रिटर्न कैच लपका ।
  कुलदीप ने जेडेन सील्स (22) का अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ा ।
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
132706

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com