आईसीसी ने अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड पर चलाया डंडा
जेएनएन, नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को अमेरिकी (यूएसए) क्रिकेट की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है। आईसीसी ने यह कार्रवाई यूएसए क्रिकेट द्वारा लगातार दायित्वों के उल्लंघन और खेल की साख को नुकसान पहुंचाने के चलते की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आईसीसी बोर्ड की बैठक में यह फैसला एक वर्ष की समीक्षा और हितधारकों से बातचीत के बाद लिया गया। परिषद ने कहा कि यूएसए क्रिकेट प्रभावी शासन संरचना लागू करने, अमेरिकी ओलंपिक और पैरालपिक समिति (यूएसओपीसी) से मान्यता हासिल करने और संचालन सुधारों में पूरी तरह विफल रहा।
खेलती रहेगी टीम
हालांकि निलंबन के बावजूद अमेरिका की राष्ट्रीय टीमें आईसीसी टूर्नामेंटों में हिस्सा ले सकेंगी, जिनमें 2028 लास एंजिलिस ओलंपिक की तैयारियां भी शामिल हैं। इस बीच आईसीसी और उसके प्रतिनिधि अस्थायी रूप से अमेरिका की राष्ट्रीय टीमों का प्रबंधन करेंगे। सुधारों की निगरानी और नई संरचना तैयार करने के लिए आईसीसी एक समिति गठित करेगा।hazaribagh-education,हजारीबाग न्यूज़, छात्रावास का खाना, Kasturba Gandhi Vidyalaya, food poisoning, Hazaribagh school, students hospitalized, Hostel food safety, SDO investigation, Government school food quality, children food poisoning, Jharkhand news,Jharkhand news
रूपरेखा तय करेगी समिति
यह समिति गवर्नेंस, संचालन और ढांचे में बदलाव की रूपरेखा तय करेगी और संक्रमण काल में सहयोग करेगी। आइसीसी ने कहा कि सदस्यता निलंबन दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन खेल के दीर्घकालिक हितों की रक्षा के लिए यह आवश्यक कदम है। हम खिलाडि़यों की सुरक्षा और अमेरिका में क्रिकेट के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
यह भी पढ़ें- ICC Women Odi Rankings: स्मृति मंधाना ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग, दीप्ति ने टॉप-5 में की एंट्री
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख खिलाड़ी हुईं महिला वर्ल्ड कप से बाहर, इस ऑलराउंडर की लगी लॉटरी |