शेयर बाजार में गिरावट की आशंका, US-एशियाई बाजार भी फिसले; HCL Tech समेत इन शेयरों पर रखें नजर

cy520520 2025-9-25 18:00:52 views 1049
  आज कौन-कौन से शेयरों पर नजर रखनी चाहिए





नई दिल्ली। आज शेयर बाजार (Stock Market Today) में कमजोर शुरुआत का संकेत मिल रहा है, क्योंकि सुबह करीब सवा 7 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty Today) 57 पॉइंट्स या 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 25,187 पर है। जानकारों के अनुसार निवेशक करेंसी की अस्थिरता, ग्लोबल पॉलिसी संकेतों और विदेशी निवेशकों की तरफ से बिकवाली पर नजर बनाए हुए हैं और इन फैक्टर्स के आधार पर सतर्क रह सकते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



दूसरी तरफ आज शेयर बाजार के लिए एशियाई बाजारों से भी मजबूत संकेत नहीं मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 225 245.5 पॉइंट्स गिरकर 45,248.13 और साउथ कोरिया का Kospi 19.5 पॉइंट्स फिसलकर 3,466.61 पर है। हालांकि चीन का SSE Composite Index 3,831.71 पर है और इसमें 10 पॉइंट्स या करीब 0.27 फीसदी की तेजी है। इसी तरह हॉन्ग-कॉन्ग का Hang-Seng 67.55 पॉइंट्स या 0.26 फीसदी गिरकर 26,226.67 पर है। आगे जानिए आज भारतीय शेयर बाजार में कौन-से शेयरों पर नजर रखनी चाहिए।


अमेरिकी बाजार कैसा रहा

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने संकेत दिया कि केंद्रीय बैंक आगे भी ब्याज दरों में कटौती के मामले में सावधानी बरतेगा और कहा कि शेयर बाजार काफी ज्यादा हाई वैल्यू पर हैं। इसके बाद कल डॉव जोन्स लगभग 0.2% गिर गया। एसएंडपी 500 लगभग 0.6% और नैस्डैक कंपोजिट लगभग 1% गिर गया।
कौन से शेयरों में दिखेगी हलचल

Swiggy - बोर्ड ने रोपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज (रैपिडो) में कंपनी के 10 इक्विटी शेयरों और 1,63,990 सीरीज़ डी अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता शेयरों (सीसीपीएस) को नीदरलैंड की एमआईएच इन्वेस्टमेंट्स वन बी.वी. (प्रोसस ग्रुप के स्वामित्व वाली) को 1,968 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी दे दी है।



Akzo Nobel India - प्रमोटर इंपीरियल केमिकल इंडस्ट्रीज ब्लॉक डील के जरिए अक्जो नोबेल में 5% तक हिस्सेदारी बेच सकती है, जिसका ऑफर साइज 742.7 करोड़ रुपये और फ्लोर प्राइस 3,261.8 रुपये प्रति शेयर होगा।

Dilip Buildcon - डीबीएल-पीएसपी जॉइंट वेंचर के जरिए कंपनी को केरल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा 1,115.37 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए पसंदीदा बोलीदाता घोषित किया गया है।



HCL Technologies - ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी ने एआई-पावर्ड डिजिटल फाउंडेशन सर्विसेज के लिए स्वीडन स्थित कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरर के साथ अपने लॉन्ग-टर्म डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन समझौते को रिन्यू किया है।

Torrent Power - कंपनी ने सरावगी परिवार और संबंधित एचयूएफ से न्यूजोन इंडिया (एनजेडआईपीएल) के 11.95 लाख इक्विटी शेयर (49% हिस्सेदारी) और एनजेडआईपीएल की होल्डिंग कंपनी न्यूजोन पावर प्रोजेक्ट्स (एनजेडपीपीपीएल) के 30 लाख इक्विटी शेयर (100% हिस्सेदारी) 211 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। एनजेडपीपीपीएल के पास पहले से ही एनजेडआईपीएल में 51% हिस्सेदारी है।Recep Tayyip Erdogan,Kashmir issue,UN General Assembly,India Pakistan relations,ceasefire agreement,South Asia stability,terrorism counter,dialogue resolution,United Nations resolution,Erdogan Kashmir



Bajaj Electricals - बोर्ड ने ग्लेन इलेक्ट्रिक (ग्लेन डिम्पलेक्स ग्रुप, आयरलैंड का हिस्सा) से भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव और श्रीलंका के क्षेत्रों में 146 करोड़ रुपये में ‘मॉर्फी रिचर्ड्स’ ब्रांड और संबंधित इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अधिकारों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

Puravankara - दीपक रस्तोगी ने 23 सितंबर से कंपनी के ग्रुप सीएफओ और प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा, नीरज कुमार गौतम को 24 सितंबर से कंपनी के डिप्टी सीएफओ से सीएफओ के पद पर पदोन्नत किया गया है।



Ceinsys Tech - सेइनसिस टेक को ईएसआरआई आर्कजीआईएस सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स एंटरप्राइज एग्रीमेंट के अपग्रेडेशन और खरीद के लिए एक एजेंसी की नियुक्ति के लिए मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) से एक लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) प्राप्त हुआ है।

Lemon Tree Hotels - कंपनी ने दो नई संपत्तियों - वाराणसी में लेमन ट्री होटल्स द्वारा कीज प्राइमा और रीवा में लेमन ट्री होटल्स द्वारा कीज सिलेक्ट - पर हस्ताक्षर किए हैं।



Torrent Pharmaceuticals - दक्षिण अफ्रीका के प्रतिस्पर्धा आयोग ने जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स में केकेआर से नियंत्रण हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ें - New GST Rates: आज से क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा...यहां देखें 0 से 40% तक जीएसटी वाले सारे आइटम्स की लिस्ट



“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की राय नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
132959

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.