पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, पानीपत। खादी आश्रम के पास फुटपाथ पर सोमवार रात को एक व्यक्ति की पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई। व्यक्ति के सिर पर चोट के तीन निशान मिले हैं। राहगीरों ने मंगलवार सुबह शव को देखकर इसकी सूचना सेक्टर-29 थाना पुलिस को दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर यहां से साक्ष्य जुटाए। यहां शव के पास मिले दो पत्थरों को भी कब्जे में लिया है। पुलिस ने शव को जिला नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।palwal-crime,Palwal news,illegal firecracker factory,firecracker bust,explosives act,Maroli village,Mundkati police station,illegal firecracker manufacturing,firecracker seizure,crime news Palwal,Haryana police,Haryana news
सेक्टर-29 पुलिस थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें मंगलवार सुबह सैर कर रहे एक बुजुर्ग ने शव के पड़े होने की सूचना दी थी। उन्होंने घटना की सूचना एसपी भूपेंद्र सिंह को दी। यहां सीआईए व एफएसएल की टीमों को भी भेजा गया।
शव के पास दो पत्थर मिले हैं। अब व्यक्ति की मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट होगा कि यह हादसा है या हत्या है। हर पहलू पर जांच की जा रही है। मृतक की आयु लगभग 35 वर्ष है। सीआइए की टीमें भी इस मामले की जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी जा रही है। |