search
 Forgot password?
 Register now
search

Google ने लॉन्च किया Mixboard AI टूल, आइडिया को क्रिएटिव विजुअल बोर्ड में बदलेगा

deltin33 2025-9-25 18:02:56 views 1274
  Google ने Mixboard नाम का नया जनरेटिव AI टूल लॉन्च किया है।





टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google ने Mixboard नाम का एक्सपेरिमेंटल जनरेटिव AI टूल Google Labs के जरिए इंट्रोड्यूस किया है। ये नया जनरेटिव AI प्लेटफॉर्म क्रिएटर्स को अपने आइडियाज को ब्रेनस्टॉर्म और विज़ुअलाइज करने का नया तरीका देने के लिए डिजाइन किया गया है। Mixboard के साथ, यूजर्स एक सिंपल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं या पहले से बने हुए प्री-पॉप्युलेटेड बोर्ड्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ये प्लेटफॉर्म यूजर्स को अपनी इमेज अपलोड करने या AI-जनरेटेड यूनिक विज़ुअल्स इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। इसके अलावा, Mixboard बोर्ड में मौजूद इमेज के बेस पर कॉन्टेक्स्टुअल टेक्स्ट भी प्रोड्यूस कर सकता है। फिलहाल, Mixboard US में पब्लिक बीटा के तौर पर उपलब्ध है और आगे इसे दूसरे रीजन में भी रोलआउट किया जा सकता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


Google का Mixboard टूल Nano Banana Image Editing Model पर बेस्ड है

Google Labs ने मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए Mixboard को अनाउंस किया। ये एक्सपेरिमेंटल, AI-पावर्ड कॉन्सेप्टिंग बोर्ड यूजर्स को अपने विजन को एक्सप्लोर, डिवेलप और रिफाइन करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे होम डेकोर प्लानिंग, इवेंट थीम्स, प्रोडक्ट इनोवेशन या अपने अगले DIY प्रोजेक्ट्स के लिए इमेज और टेक्स्ट का मिक्स इस्तेमाल करके यूज किया जा सकता है।



Mixboard की ओपन कैनवस और जनरेटिव AI कैपेबिलिटीज यूजर्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से नया प्रोजेक्ट शुरू करने या एक्सिस्टिंग टेम्पलेट्स चुनने की सुविधा देता है। यूजर्स अपनी इमेज जोड़ सकते हैं या AI की मदद से प्रोजेक्ट्स के लिए यूनिक विज़ुअल्स जनरेट कर सकते हैं।

  

planet setting, astrological effects, life impact, grah ast, horoscope influence, planetary position, astrology insights, grah ast

यूजर्स नैचुरल लैंग्वेज का इस्तेमाल करके अपने बोर्ड्स को आसानी से एडिट कर सकते हैं, डिटेल्स बदल सकते हैं, इमेज कंबाइन कर सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। ये सब Google के इमेज एडिटिंग मॉडल Nano Banana से पावर्ड है। यूजर्स \“regenerate\“ और \“more like this\“ जैसे वन-क्लिक ऑप्शन्स से नए वर्जन भी बना सकते हैं। इसके अलावा, किसी भी इमेज से कॉन्टेक्स्ट-अवेयर टेक्स्ट भी जनरेट किया जा सकता है।



फिलहाल, Mixboard सिर्फ US में पब्लिक बीटा का हिस्सा है। ये Canva के AI असिस्टेंट्स और Adobe के Firefly Boards की तरह काम करता हुआ दिखता है।

वहीं, Google दूसरे AI-बेस्ड फीचर्स भी टेस्ट कर रहा है। हाल ही में पता चला कि कंपनी Windows के लिए एक नया सर्च ऐप एक्सपेरिमेंट कर रही है, जो Search Labs के जरिए पर्सनल अकाउंट्स के लिए उपलब्ध है। ये फीचर यूजर्स को Alt + Space प्रेस कर तुरंत अपने कंप्यूटर फाइल्स, Google Drive और वेब पर डेटा सर्च करने देता है। इसके अलावा, कंपनी ने अपनी AI Plus सब्सक्रिप्शन को 40 और देशों में एक्सपैंड कर दिया है।



यह भी पढ़ें: सर्दियों की कर लें तैयारी! Flipkart-Amazon सेल में सस्ते मिल रहे हैं गीजर, देखें टॉप 5 डील्स
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467491

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com