deltin33 • 2025-10-10 13:37:13 • views 1236
जागरण संवाददाता, मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र के गांव काजमपुर में बृहस्पतिवार सुबह ट्यूबवैल पर युवक का शव मिला। शव के सिर पर चोट का निशान मिला है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी। बृहस्पतिवार सुबह कुछ लोग काजमपुर गांव में ट्यूबवैल के पास से गुजर रहे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस बीच टयूबवैल पर उन्हें एक युवक का शव मिला। उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और छानबीन की। मौके पर फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया। शव के पास से कोई ऐसा सामान नहीं मिला, जिससे शिनाख्त हो सके।
पुलिस ने आसपास के लोगों से पता किया तो जानकारी मिली कि रात के यह यहां उसे शराब के नशे में घूमता देखा गया था। पुलिस सभी एंगल पर काम कर रही है। एसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी से आगे की कार्रवाई सुनिश्चित हाेगी। शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। |
|