डायबिटीज से आंखों की रोशनी को बड़ा खतरा, हर 14 डायबिटिक में से एक डीएमई का शिकार, रेटिना जांच की चेतावनी

LHC0088 2025-9-25 18:05:38 views 1263
  डायबिटिक हैं तो फौरन कराएं रेटिना की जांच, बचाएं अपनी आंखें





मुहम्मद रईस, नई दिल्ली। मधुमेह होने की स्थिति में आंखों की रोशनी प्रभावित होती है। ध्यान न देने पर व्यक्ति स्थाई अंधेपन का शिकार हो सकता है। सामान्य तौर पर आंखों से धुंधला दिखाई देने पर लोग चश्मे की दुकान पर पहुंच जाते हैं। दृष्टि की जांच कराकर चश्मा लगवा लेते हैं जबकि दृष्टि की जांच और रेटिना की जांच अलग-अलग चीजें होती हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सक से रेटिना की जांच कराकर डायबिटीज से आंखों को हो रहे नुकसान को देखा व ठीक किया जा सकता है। इसमें जांच जितना जल्दी होगी, रोग का प्रसार उतना ही कम होगा और उपचार में समय भी न्यूनतम लगेगा। इंडिया हैबिटेट सेंटर में बुधवार को आयोजित सम्मेलन में प्रमुख नेत्र चिकित्सकों ने डायबिटीज के कारण होने वाली दृष्टि हानि यानी डायबिटिक मैक्युलर एडिमा (डीएमई) पर भी विमर्श किया।


हमेशा के लिए आंखें जाने का खतरा



अमेरिका स्थित क्लीवलैंड क्लिनिक की 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 14 डायबिटिक में से एक व्यक्ति को डीएमई होता है। यह डायबिटीज से जुड़ी आंखों की समस्या है, जो रेटिना के केंद्र में स्थित मैक्युला में तरल पदार्थ के जमा होने से होती है। इससे दृष्टि धुंधली हो जाती है और लंबे समय में स्थायी दृष्टि हानि का जोखिम रहता है। पहले लेजर के जरिए ठीक किया जाता था, अब इसके लिए इंजेक्शन लगाए जाते हैं।



ये इंजेक्शन थोड़े महंगे होते हैं, जिसे इंश्योरेंस के साथ ही आयुष्मान योजना में कवर करने की जरूरत है। सम्मेलन में पद्मश्री डाॅ. महिपाल सचदेव, डाॅ. ललित वर्मा, डाॅ. आर. किम, डाॅ. एमआर डोगरा, डाॅ. चैत्रा जयदेव के साथ ही इंडियन एकेडमी आफ डायबिटीज के अध्यक्ष डाॅ. शशांक जोशी ने विचार रखे। इस अवसर पर एबवी इंडिया के डायरेक्टर व जनरल मैनेजर सुरेश पट्टाथिल भी रहे।gurgaon-politics,Rahul Gandhi Gurugram visit,Congress leader Rahul Gandhi,Gurugram Galleria Market,Haryana politics discussion,BJP vote rigging allegations,Manish Khatana statement,Haryana development under BJP,Bhupinder Singh Hooda,Haryana Congress,Rahul Gandhi,Haryana news


जन-जागरूकता की जरूरत





आधुनिक जीवनशैली में युवाओं के साथ ही बच्चे भी डायबिटीज के शिकार हो रहे हैं। उनमें ये रोग लंबे समय तक रहेगा, साथ ही इसके चलते आंखों की रोशनी जाने का जोखिम भी ज्यादा रहेगा। ऐसे में रेटिना जांच के लिए जन-जागरूकता चलाने की जरूरत है, ताकि एक बड़ी और कामकाजी आबादी को असमय अंधेपन से बचाया जा सके।

इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डायबिटीज की पुष्टि होते ही मरीजों को रेटिना जांच के लिए अनिवार्य रूप से भेजना होगा। किडनी रोग विशेषज्ञ मरीजों को नियमित रेटिना जांच के लिए विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सक के पास रेफर करें। वहीं युवा अपना वजन, ब्लड शुगर, बीपी, कोलेस्ट्राल नियंत्रित रखने के साथ ही किडनी की सेहत का ध्यान रखकर स्वस्थ रह सकते हैं।



यह भी पढ़ें- दिल्ली के अस्पतालों से 500 मरीज गायब, अस्पताल की लापरवाही और चौंकाने वाली वजह आई सामने
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.