search
 Forgot password?
 Register now
search

Railways Mega Block: गोरखपुर जंक्शन पर 13 घंटे ठप रहा ट्रेनों का संचालन, नागपुर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का मार्ग बदला

cy520520 2025-9-25 18:07:05 views 1284
  एफओबी के लिए आठ व ट्रेनों के लिए लिया गया साढ़े नौ घंटे ब्लाक





जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर जंक्शन पर नानइंटरलाकिंग के लिए बुधवार को सुबह नौ से रात दस बजे तक कुल 13 घंटे ट्रेनों का संचालन ठप रहा। बंद पड़े पुराने फुट ओवरब्रिज (एफओबी) को ध्वस्त करने के लिए आठ व ट्रेनों के लिए साढ़े नौ घंटे का अलग-अलग ब्लाक लिया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

प्लेटफार्मों पर सन्नाटा पसरा रहा। गुरुवार को भी नानइंटरलाकिंग होगी। शुक्रवार को रेल संरक्षा आयुक्त गोरखपुर से डोमिनगढ़ के बीच थर्ड लाइन तथा गोरखपुर-नकहा जंगल डबल लाइन का निरीक्षण कर स्पीड ट्रायल करेंगे। शनिवार से ट्रेनों का संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगा।



दो दिन के ब्लाक में प्लेटफार्म नंबर तीन से सात के बीच तक का एफओटी टूट गया है। गुरुवार को आठ से नौ के बीच का एफओबी टूटेगा। शुक्रवार को एक से तीन नंबर तक के एफओबी को ध्वस्त किया जाएगा।

सुबह नौ से रात दस बजे तक गोरखपुर से लखनऊ के बीच ट्रेनों का संचालन लगभग ठप है। रात दस से सुबह नौ बजे तक कुछ यात्री ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों का संचालन भी सिर्फ दो प्लेटफार्मों से ही किया जा रहा है।



प्लेटफार्म नंबर दो से लखनऊ की ओ जाने वाली अप लाइन की ट्रेनें तथा प्लेटफार्म नंबर तीन से गोरखपुर कैंट की तरफ जाने वाली ट्रेनें चलाई जा रही हैं। एनाउंस सिस्टम के माध्यम से यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों, ट्रेनों की अपडेट जानकारी व अन्य संबंधित सूचनाएं दी जा रही हैं।

ताकि, यात्रियों को बिना वजह इधर-उधर भटकना न पड़े। नानइंटरलाकिंग और एफओबी के ध्वस्तीकरण के लिए 250 सुरक्षा बलों व रेलकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।



ऑटो से पूरी कर रहे कुशीनगर और देवरिया की यात्राMaruti Dzire, EMI, down payment, loan, car finance, Navratri, base variant, price automobile special, काम की खबरें, automobile news,

ट्रेनों का संचालन ठप होने के साथ यात्रियों का आवागमन भी ठप है। यद्यपि, परिवहन निगम गोरखपुर से लखनऊ के बीच 20 अतिरिक्त बसें चला रहा है। बस स्टेशन पर लखनऊ आवागमन करने वाले लोगों की भीड़ बढ़ गई है।

लखनऊ, दिल्ली, वाराणसी और प्रयागराज के लिए तो बसें मिल जा रहीं, लेकिन लोकल रूटों पर लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग गोरखपुर से आटो से कुशीनगर और देवरिया की यात्रा पूरी कर रहे हैं। आटो वाले मनमाना किराया वसूले रहे हैं।



एक दिसंबर से बदल जाएगी गोमतीनगर की टाइमिंग

एक दिसंबर से 15078 नंबर की गोमतीनगर-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस की टाइमिंग गोमतीनगर से गोरखपुर के बीच बदल जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह ट्रेन गोमतीनगर से सुबह 10:30 बजे प्रस्थान कर बस्ती से दोपहर बाद 01:37 बजे और गोरखपुर से 03:05 बजे से रवाना होगी। गोरखपुर से कामाख्या के बीच समय यथावत रहेगा। दूसरे दिन दोपहर बाद 02:00 बजे कामाख्या पहुंचेगी।



यह भी पढ़ें- पूजा, दिवाली और छठ के लिए सीमांचल के रास्ते चलेगी 46 स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत

मार्ग बदलकर चलाई जाएगी नागपुर-समस्तीपुर स्पेशल

नागपुर-समस्तीपुर-नागपुर 01207/01208 नंबर की स्पेशल ट्रेन बहाल कर दी गई है। अब यह ट्रेन मार्ग बदलकर चलाई जाएगी। 24 सितम्बर को चलने वाली 01207 नागपुर-समस्तीपुर परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-गोविन्दपुरी-सूबेदार गंज-प्रयागराज जं.-ज्ञानपुर रोड-वाराणसी-औंड़िहार-छपरा के रास्ते तथा 25 सितम्बर को चलने वाली 01208 समस्तीपुर-नागपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी-ज्ञानपुर रोड-प्रयागराज जं.-सूबेदार गंज-गोविन्दपुरी-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के रास्ते चलाई जाएगी।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153686

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com