search
 Forgot password?
 Register now
search

अब वाट्सएप से करें ताजमहल समेत सभी स्मारकों की टिकट बुकिंग, ASI ने शुरू की सुविधा

Chikheang 2025-9-25 18:07:15 views 1269
  एएसआइ ने लांच किया ऑटोमेटिक रिप्लाई चैटबोट





जागरण संवाददाता, आगरा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा संरक्षित ताजमहल समेत सभी स्मारकों की टिकट बुकिंग अब वाट्सएप से की जा सकेगी। एएसआइ ने पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आटोमेटिक रिप्लाई चैटबोट को लांच किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसमें क्यूआर कोड को स्कैन करते ही और वाट्सएप नंबर पर \“हाय\“ का संदेश भेजते ही आटोमेटिक रिप्लाई चैटबोट के माध्यम से चैट शुरू हो जाएगी। इससे पर्यटक देश के किसी भी कोने में रहकर किसी भी संरक्षित स्मारक व संग्रहालय का टिकट आसानी से बुक कर सकेंगे। अब तक आनलाइन टिकट की बुकिंग एएसआइ की वेबसाइट से होती है।



एएसआइ ने संरक्षित स्मारकों की वाट्सएप पर टिकट बुकिंग के लिए वाट्सएप नंबर 8422889057 और क्यूआर कोड जारी किया है। वाट्सएप नंबर पर \“हाय\“ का संदेश भेजते ही आटोमेटिक रिप्लाई चैटबोट से चैट शुरू हो जाएगी।

आपके मोबाइल नंबर पर संदेश आएगा कि यह एएसआइ का आधिकारिक आटोमेटिक रिप्लाई चैटबोट है। भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, स्मारक, संग्रहालय व गैलरी के निरंतर अन्वेषण को कृपया निम्न में से किसी विकल्प का चयन करें।



इसमें टिकट बुकिंग, डाउनलाेड टिकट और अंतिम ट्रांजेक्शन को देखने के विकल्प आएंगे। टिकट बुकिंग के विकल्प पर क्लिक करने पर एएसआइ का पेज खुलेगा। यहां एएसआइ के किसी सर्किल पर क्लिक कर उसमें आने वाले स्मारकों का टिकट बुक किया जा सकेगा।

इसके लिए आपको नाम, उम्र, राष्ट्रीयता, ईमेल आइडी, फोन नंबर आदि की जानकारी फार्म में भरनी होगी। आनलाइन भुगतान कर टिकट बुक करने के बाद उसे डाउनलोड किया जा सकेगा।faridabad-local,President Droupadi Murmu,Faridabad station,train disruption,local train delays,Neelam railway bridge,Vrindavan visit,Faridabad traffic advisory,मथुरा गाजियाबाद लोकल ट्रेन,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,फरीदाबाद स्टेशन,Haryana news



एएसआइ के रीजनल डायरेक्टर नोर्थ वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि टिकट बुकिंग को वाट्सएप नंबर जारी करने के साथ ही क्यूआर कोड जारी किया गया है। इसे स्मारकों की टिकट विंडो पर अंकित कराने के साथ ही वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा। वैटबोट की खामियों को दूर करने का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- यूपी के इस ज‍िले को ल‍िंक एक्‍सप्रेसवे की सौगात, 1000 क‍िसानों से ली जाएगी जमीन; छह जनपदों को होगा फायदा





पथकर काे नहीं किया शामिल

वाट्सएप नंबर से टिकट बुकिंग की व्यवस्था तो एएसआइ ने शुरू कर दी है, लेकिन इसमें आगरा के स्मारकों पर पर्यटकों को पथकर की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ताजमहल समेत अन्य स्मारकों के एएसआइ के प्रवेश शुल्क की दर से टिकट की दरों के भुगतान की व्यवस्था चैटबोट पर की गई है।

इसमें एडीए द्वारा लिए जाने वाले पथकर के भुगतान की व्यवस्था फिलहाल नहीं है। इस स्थिति में पर्यटकों को पथकर की टिकट अलग से लेनी होगी। इससे पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com