search
 Forgot password?
 Register now
search

UP Vision 2047: विकसित यूपी के लिए जनता से आए 6 लाख सुझाव, आईआईटी कानपुर के साथ मंथन शुरु

Chikheang 2025-9-25 18:08:13 views 1247
  विकसित यूपी के लिए आए सुझावों पर आइआइटी कानपुर के साथ मंथन शुरु





राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 का विजन डाक्यूमेंट तैयार करने के लिए राज्य के लोगों द्वारा दिए जा रहे सुझावों पर नियोजन विभाग ने आईआईटी कानपुर के साथ मंथन शुरू कर दिया है।

आईआईटी के प्रोफेसरों के सहयोग से महत्वपूर्ण सुझावों को विजन डाक्यूमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा। बुधवार तक लगभग छह लाख लोगों ने अपने सुझाव दे दिए थे। सुझाव देने वालों में ग्रामीण क्षेत्र के लोग लगातार आगे चल रहे हैं। 4.70 लाख सुझाव अकेले ग्रामीण क्षेत्रों से आए हैं, शहरी क्षेत्रों से कुल 1,30 लाख सुझाव मिले हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



सबसे अधिक 3.20 लाख सुझाव 31 से 60 आयु वर्ग के लोगों ने अब तक दिए हैं। लगभग 2.40 लाख सुझाव 31 वर्ष से कम आयु वर्ग युवाओं ने दिए हैं। इस 60 वर्ष की आयु वाले लोगों ने भी 40 हजार सुझाव दिए हैं।

प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार के मुताबिक अब तक आए सुझावों पर आईआईटी कानपुर के प्रोफेसरों के साथ तीन बैठकें कर महत्वपूर्ण सुझावों पर चर्चा की जा चुकी है। फीडबैक अभियान के समाप्त होने पर वृहद बैठकें होंगी और महत्वपूर्ण सुझावों को डाक्यूमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा।noida-local,Noida news,social media suicide prevention,Greater Noida police,suicide attempt rescue,cyber crime awareness,Noida crime news,social media vigilance,mental health support,suicide prevention helpline,online safety,Uttar Pradesh news



अभियान के तहत सभी 75 जिलों में नोडल अधिकारी एवं प्रबुद्धजन लक्षित समूहों जैसे छात्र, शिक्षक, व्यवसाई, उद्यमी, किसान, स्वयंसेवी संगठन, श्रमिक संगठनों से मिलते हुए उन्हें पिछले आठ वर्षों से प्रदेश में हुए विकास कार्यों की जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही आगे विकास का रोडमैप कैसा हो इस पर चर्चा करते हुए सबसे फीडबैक ले रहे हैं।

लोगों ने सबसे अधिक सुझाव शिक्षा, नगरीय एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, आईटी, उद्योग पर दिए हैं। सबसे अधिक महाराजगंज जिले से लगभग 62 हजार सुझाव मिले हैं। इसके बाद कानपुर देहात से 30 हजार तथा संभल जिले से 22 हजार सुझाव मिले हैं।



प्रयागराज, फिरोजाबाद, कानपुर नगर, गोरखपुर, सहारनपुर, शामली, एटा, मेरठ, फर्रुखाबाद, मैनपुरी आदि जिलों से भी बड़ी तादाद में सुझाव आए हैं।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157950

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com