search
 Forgot password?
 Register now
search

खरीद लो, खरीद लो; दीवाली तक कमाना है मुनाफा तो इन शेयर को तुरंत रख लो! 63 फीसदी तक भागेंगे दाम

deltin33 2025-10-11 21:06:49 views 1261
  



नई दिल्ली। दीवाली 2025 बस कुछ ही दिन दूर है और बाजार में रौनक अपने चरम पर है। निवेशक, ट्रेडर्स और ब्रोकरेज हाउस सभी दीवाली धमाका रिटर्न्स की तैयारी में जुटे हुए हैं। बीते 5 दिनों में ही शेयर बाजार ने जोश दिखाया है। निफ्टी 50 ने 1.5% की छलांग लगाकर 25,200 का आंकड़ा पार किया है, जबकि सेंसेक्स 1,100 अंक चढ़कर 82,500 के स्तर पर बंद हुआ है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अब जब बाजार में तेजी का माहौल है, तो अगर आप भी इस दीवाली पर अपने पोर्टफोलियो को “लक्ष्मी“ से भरना चाहते हैं, तो देश की टॉप ब्रोकरेज फर्म्स के दीवाली स्टॉक पिक्स पर जरूर नजर डालें। इनमें से एक स्टॉक्स 63% तक का रिटर्न देने का दम भर रहा है।
Philip Capital के दीवाली 2025 पटाखे

Philip Capital ने जिन स्टॉक्स को चुना है, उनमें से कुछ ने बाजार में पहले ही रफ्तार पकड़ ली है और आगे और उछाल की उम्मीद है। इनमें
शेयर का नामअनुमानित रिटर्न
Hemisphere Prop63%
ABB54%
BEL46%
DLF44%
Hindalco40%
CAMS37%
Mankind Pharma38%
Angel One28%
HDFC Life28%
Mphasis23%

Prabhudas Lilladher Capital के भरोसेमंद दांव

ब्रोकरेज फर्म Prabhudas Lilladher ने SBI, ITC, HAL और Max Healthcare जैसे स्टॉक्स पर दांव लगाने की बात कही है। इनसे 35% तक का रिटर्न मिलने का अनुमान है। ये स्टॉक्स कम रिस्क, स्थिर रिटर्न चाहने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं।
Geojit Financial Services पर किन शेयरों पर भरोसा

जियोजित ने इंफोसिस, HUL, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, सुजलॉन एनर्जी, ब्रिगेड इंटरप्राइजेज जैसे बढ़िया स्टॉक्स चुने हैं। इनमें से कई ब्लू चिप हैं, जो दीवाली के बाद भी स्थायीत्व और ग्रोथ दोनों देंगे।
एक्सिस सिक्योरिटी के शानदार टारगेट्स

एक्सिस सिक्योरिटी (Axis Securities) ने टॉप फेस्टिवल स्टॉक्स में मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare), प्रेसटीज ग्रुप (Prestige Group), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), ल्यूपिन (Lupin), SBI और HDFC बैंक शेयर जैसे नाम शामिल किए हैं।
शेयर नामवर्तमान मूल्यशेयर प्राइस टारगेटसंभावित रिटर्न
Max Healthcare₹1,069₹1,4500.357
Prestige Group₹1,530₹2,0000.307
Bharti Airtel₹1,896₹2,3000.213
Lupin₹1,979₹2,4000.213
SBI₹865₹1,0250.185


ब्रोकरेज और बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यह दीवाली लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए “गोल्डन अवसर“ की तरह है।


(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467413

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com