search
 Forgot password?
 Register now
search

गोरखपुर AIIMS में मेडिकल ऑफिसर बनने की लाइन में 96 डॉक्टर, 29-30 सितंबर को होगा साक्षात्कार

LHC0088 2025-9-25 20:36:38 views 1288
  तीन स्थायी पदों पर होनी है भर्ती, एमबीबीएस पास है न्यूनतम योग्यता





जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एम्स में मेडिकल ऑफिसर के तीन पदों पर भर्ती होगी। एम्स प्रशासन ने भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तीन पदों के लिए 96 डाक्टरों के आवेदन साक्षात्कार के लिए चयनित किए गए हैं। नौ डाॅक्टरों के आवेदन अपूर्ण होने के कारण निरस्त कर दिए गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मेडिकल आफिसर पद के लिए न्यूनतम योग्यता एमबीबीएस है। 29 व 30 सितंबर को साक्षात्कार होगा। चयन के बाद एम्स प्रशासन इनसे उपचार का कार्य ले सकता है या प्रशासनिक दायित्व सौंप सकता है। एम्स में अभी प्रशासनिक पदों पर प्रोफेसरों व वरिष्ठ डाक्टरों को तैनात किया गया है। इस कारण चिकित्सा शिक्षा प्रभावित हो रही है।



एम्स में मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती की मांग काफी समय से हो रही थी। कहा जा रहा था कि स्थायी पद पर भर्ती होने के बाद डाक्टरों पर जिम्मेदारी ज्यादा रहेगी। इनको प्रशासनिक कार्यों से जोड़ा जाएगा तो दूसरों डाक्टरों का बोझ कम होगा। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर यह डाक्टर उपचार भी कर सकेंगे।

पांच जुलाई 2025 को एम्स प्रशासन ने नान फैक्ल्टी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया था। इसमें 105 डाक्टरों ने आवेदन किया था। 22 सितंबर को आवेदन पत्रों की जांच के बाद 51 डाक्टरों को साक्षात्कार के लिए पूरी तरह योग्य मानते हुए अनुमति दी गई। 45 को अस्थायी रूप अनुमति दी गई।



यह भी पढ़ें- गोरखपुर AIIMS में चार महिला डाॅक्टरों से विभागाध्यक्ष ने किया बैड टच, विशाखा कमेटी ने की जांचIND vs WI, India Squad for West Indies Test, IND vs WI Test 2025, Team India, Axar Patel, Shubman Gill Captain, Ravindra Jadeja Vice Captain, Karun Nair, Test squad, vice-captain, India Squad for West Indies Test Series, India Test squad, West Indies tour, Shubman Gill captain, Ravindra Jadeja vice-captain, Devdutt Padikkal inclusion, Sai Sudharsan, Dhruv Jurel, Rishabh Pant injury



स्तर 10 का है पद

एम्स में मेडिकल आफिसर का पद स्तर 10 का है। एम्स प्रशासन ने आवेदन के साथ सैलरी का जिक्र नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है के मेडिकल आफिसर को प्रांतीय चिकित्सा संवर्ग के डाक्टरों की तुलना में बहुत अच्छी सैलरी मिलेगी। स्थायी पद होने के कारण डाक्टरों ने चयन में बहुत ज्यादा रुचि दिखायी है।



मेडिकल ऑफिसर के पद पर साक्षात्कार के लिए दो दिन तय किए गए हैं। साक्षात्कार के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। मेडिकल ऑफिसर आने से एम्स की व्यवस्था और मजबूत होगी।

-मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) डा. विभा दत्ता, कार्यकारी निदेशक, एम्स
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156045

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com