deltin33 • 2025-10-13 09:36:59 • views 1031
सड़क हादसे में कतर के तीन राजनयिकों की मौत- रॉयटर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिस्त्र के शर्म अल-शेख में एक कार दुर्घटना में कतर के तीन राजनयिकों की मौत हो गई। दूतावास ने कहा कि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं और उन्हें शहर के अस्पताल में आवश्यक चिकित्सा उपचार दिया जा रहा है। घायलों और मृतकों के शवों को दोहा भेजा जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इससे पहले, दो सुरक्षा सूत्रों ने बताया था कि कतर के राजनयिकों को ले जा रही कार शहर से 50 किलोमीटर दूर एक मोड़ पर पलट गई। यह दुर्घटना कतर, तुर्किये और मिस्त्र के अधिकारियों द्वारा इस सप्ताह की शुरुआत में शर्म अल-शेख में हुई अप्रत्यक्ष वार्ता के कुछ दिनों बाद हुई।
वार्ता के परिणामस्वरूप गाजा में युद्ध समाप्त करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की योजना के पहले चरण पर इजरायल और हमास के बीच समझौता हुआ। मिस्त्र का यह शहर सोमवार को इस समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से एक वैश्विक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है।
(समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)
इसे भी पढ़ें: मिस्र में आज ट्रंप की पीस डील पर इजरायल और हमास करेंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई |
|