search
 Forgot password?
 Register now
search

Maharajganj Weather Update: फिर तेज हुए मौसम के तेवर, गर्मी से बढ़ी बेचैनी

deltin33 2025-9-25 22:06:38 views 1280
  नगर के कालेज रोड पर धूप से बचाव कर जातीं छात्राएं। जागरण





जागरण संवाददाता, महराजगंज। बीते तीन दिनों से फिर मौसम के तेवर तल्ख हो गए हैं। तेज धूप और उमस भरी गर्मी के जनजीवन प्रभावित हो गया है। लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। उमस से लोगों की बेचैनी बढ़ गई है। जिले के मौसम का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पिछले दिनों रुक-रुक हो रही वर्षा से मौसम में नमी के कारण आमजन को जहां गर्मी से राहत मिलने लगी थी, वहीं किसानों के खेतों को संजीवनी भी मिली। अब तीन दिनों से मौसम के तेवर बदल गए हैं। बुधवार की सुबह से ही तेज धूप रही। दोपहर 12 बजते-बजते धूप की किरणें और तीखी हो गई।



सड़कों पर निकलने पर धूप राहगीरों के शरीर में तीर की तरह चुभती रहीं और लोग पसीने से तरबतर रहे। कमरे में बैठने पर भी लोगों को सुकून नहीं मिल रहा था। पंखा और कूलर चलने के बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही थी। उमसभरी गर्मी के कारण जीना दुश्वार हो गया है।

यह भी पढ़ें- UP के इस जिले में राजमार्ग जाम करने पर 62 लाेगों के विरुद्ध मुकदमा, युवक की मौत पर दिखाया था आक्रोशbalrampur-general,Balrampur news,dhan procurement,paddy purchase,support price scheme,food marketing department,UPSS,PCF,Balrampur mandi samiti,dhan procurement 2025,up news,uttar pradesh news,up latest news,up news in hindi,Uttar Pradesh news



नगर के कालेज रोड, बैकुंठपुर, महराजगंज-फरेंदा मार्ग, फरेंदा-सोनौली मार्ग पर जो भी नजर आया। वह गमच्छा अथवा दुपट्टे से मुंह ढंककर धूप से बचाव करता रहा। इसके अलावा कई राहगीर हाथों में गलब्स भी पहने रहे। गर्मी के कारण पशु पक्षी संग आमजन भी बेचैन हैं।

प्रतिष्ठानों और सरकारी कार्यालयों में भी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। जिन कार्यालयों में एसी है, वहां तो कुछ हद तक लोगों को सुकून हैं, लेकिन जिनके कक्ष में एसी नहीं है। वह कूलर और पंखा के सहारे दिन काट रहे हैं।



ऐसे में इस भीषण उमसभरी गर्मी के आगे कूलर और पंखा बेअसर साबित हो रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि धूप से बचें। गर्मी में अधिक से अधिक पानी पीएं। धूप में बाहर निकलने से बचें।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467521

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com