search
 Forgot password?
 Register now
search

बिहार चुनाव : एनडीए के छोटे दल 41 सीटों पर आजम ...

deltin55 1970-1-1 05:00:00 views 1126

एनडीए का सीट फॉर्मूला तय, सहयोगी दलों को मिली 41 सीटें  


  • बिहार चुनाव में एनडीए के सहयोगियों की भूमिका तय, 41 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
  • एनडीए में सीट बंटवारा फाइनल, छोटे दलों को मिली अहम हिस्सेदारी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे के फार्मूले की घोषणा की, जिसमें 243 सीटों में से 101 सीटें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल-यूनाइटेड (जेडी-यू) को आवंटित की गईं। इसके अलावा, शेष सीटें लोजपा-रामविलास, एचएएम और आरएलएम सहित छोटे सहयोगियों को दी गईं।   




इस समझौते के तहत, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।  
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, लोजपा-रामविलास गया, फतुहा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मस्थान बख्तियारपुर जैसे निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी।  




इस बीच, दो चरणों में होने वाले बिहार चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा और अंतिम रूप देने के लिए भाजपा कोर कमेटी की बैठक चल रही है। बैठक के बाद जल्द ही एनडीए की सीटों के बंटवारे की पूरी व्यवस्था की औपचारिक घोषणा होने की उम्मीद है।  
सीट-बंटवारे के समझौते से जुड़े शीर्ष सूत्रों द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, एलजेपी के 29 सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है, जिनमें बखरी, साहेबपुर कमाल, तारापुर, रोसरा, राजा पाकर, लालगंज, हायाघाट, गायघाट, एकमा, मढ़ौरा, अगिआंव, ओबरा, अरवल, गया, हिसुआ, फतुहा, दानापुर, ब्रह्मपुर, राजगीर, कदवा, सोनबरसा, बलरामपुर, हिसुआ, गोविंदपुर, सिमरी बख्तियारपुर, मखदूम, कसबा, सुगौली और मोरवा शामिल हैं।  




जिन सीटों पर मांझी की पार्टी अपने उम्मीदवार उतार सकती है उनमें टेकारी, कुटुंबा, अतरी, इमामगंज, सिकंदरा और बाराचट्टी शामिल हैं।  
वहीं, कुशवाहा की पार्टी आरएलएम सासाराम, दिनारा, उजियारपुर, महुआ, बाजपट्टी और मधुबनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।  
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 121 सीटों के लिए 6 नवंबर को मतदान होगा। शेष 122 सीटों के लिए दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।






Deshbandhu



chirag paswanNDA GovernmentpoliticsBihar Election









Next Story
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
132750

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com