search
 Forgot password?
 Register now
search

Noise ने लॉन्च किए 60 घंटे चलने वाले दमदार हेडफोन, सेगमेंट का बेस्ट ANC सपोर्ट भी, जानें कीमत

LHC0088 2025-10-14 17:08:01 views 1047
  

Noise ने लॉन्च किए 60 घंटे चलने वाले दमदार हेडफोन, सेगमेंट का बेस्ट ANC सपोर्ट भी, जानें कीमत  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नॉइस ने भारत में अपने नए ओवर-ईयर हेडफोन लॉन्च कर दिए हैं जिन्हें Noise Master Buds Max के नाम से पेश किया गया है। इसे बोस के साथ collaboration में तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि इन हेडफोन में High-Quality Expertly-Tuned Audio मिलता है इसके साथ सेगमेंट का बेस्ट ANC और 60 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। शुरुआती ऑफर के तहत इनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है। अगर आप भी इसी बजट में शानदार हेडफोन ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं... विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Noise Master Buds Max की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो Noise Master Buds Max हेडफोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। ये gonoise.com पर तीन कलर टाइटेनियम (बेज), सिल्वर और ओनिक्स (Black) में आते हैं।
Noise Master Buds Max के खास फीचर्स

नॉइज मास्टर बड्स मैक्स हेडफोन में बोस की साउंड ट्यूनिंग का यूज किया गया है। साथ ही इन हेडफोन में आपको 40 मिमी ड्राइवर देखने को मिलते हैं जो LHDC जैसे हाई-रेजोल्यूशन कोडेक्स से लैस है। इतना ही नहीं ऐप के जरिए इन हेडफोन में आप एक डायनामिक इक्वलाइजर भी यूज कर सकते हैं जो अलग अलग सुनने की कंडीशन में क्लियर ऑडियो देगा।

इन हेडफोन में 5 माइक्रोफोन मिल रहे हैं जो \“सेगमेंट में बेस्ट एक्टिव नॉइस कैंसलेशन परफॉर्मेंस\“ दे सकते हैं, जिसे रियल टाइम में 40db (डेसिबल) तक की एम्बिएंट साउंड को ब्लॉक किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि ये हेडफोन Dominant low और mid-frequencies रेंज, जैसे इंजन की आवाज या बैकग्राउंड की चहचहाहट में 85 प्रतिशत तक बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं।
60 घंटे तक की बैटरी लाइफ

एक बार पूरी तरह चार्ज करने के बाद आपको इन हेडफोन पर 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है और फास्ट चार्जिंग से सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में आप इन्हें 10 घंटे तक यूज कर सकते हैं। हेडफोन एक मखमली पाउच के साथ आते हैं। Noise से साबर माइक्रोफाइबर लाइनिंग वाला एक वेगन लेदर कैरी केस भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Ration Card e-KYC करने का आसान तरीका, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रोसेस देखें
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com