search
 Forgot password?
 Register now
search

भंडारण न करें किसान, जिससे सबको मिले खाद: सूर्य प्रताप शाही

LHC0088 2025-10-15 07:36:13 views 1050
  



राज्य ब्यरो, लखनऊ। खरीफ सीजन में खाद की मारामारी के बाद अब रबी सीजन में ऐसी स्थिति से बचने के लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों से सहयोगी की जिम्मेदारी निभाने की अपेक्षा की जा रही है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों से अपील की है कि वे आगामी फसलों के लिए पहले से उर्वरकों का भंडारण न करें, जिससे सभी किसानों को आवश्यकता के हिसाब से खाद मिल सके। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

साथ ही उन्होंने वर्तमान जरूरत के हिसाब से प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता का दावा किया है।
मंगलवार को हुई बैठक में कृषि मंत्री ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में 10.76 लाख टन यूरिया, 4.93 लाख टन डीएपी, 4.85 लाख टन एनपीके और 3.14 लाख टन एसएसपी उर्वरक उपलब्ध हैं। प्रदेश में वर्तमान खपत के अनुसार प्रतिदिन 10-12 रैक भेजी जा रही है।

एक से 14 अक्टूबर के बीच भारत सरकार द्वारा 123 यूरिया उर्वरक रैक डिस्पैच की गई है, इनमें से 85 यूरिया रैक संबंधित जिलों को मिल चुकी हैं। 38 रैक रास्ते में हैं, जिनके दो से तीन दिन में पहुंचने की संभावना है।

इसी तरह डीएपी व एनपीके की 140 रैक डिस्पैच की गई हैं, जिसमें से 78 रैक अब तक आ चुकी हैं। बैठक में प्रमुख सचिव रविन्द्र, निदेशक कृषि डा पंकज त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक उर्वरक आशुतोष कुमार मिश्र, अपर आयुक्त श्रीकांत गोस्वामी, महाप्रबंधक पीसीएफ विनोद पटेल उपस्थित रहे।

मंडल स्तर पर खाद की उपलब्धता (टन में)
मंडलयूरियाडीएपीएनपीके
सहारनपुर35,6965,5794,258
मेरठ62,93317,2919,215
आगरा87,51425,70730,568
अलीगढ़73,77627,46919,260
बरेली1,25,43220,88940,551
मुरादाबाद91,73021,56039,766
कानपुर91,51439,46860,908
प्रयागराज55,85831,06539,531
झांसी39,92815,79222,343
चित्रकूट धाम मंडल बांदा25,5879,6396,905
वाराणसी48,08749,62624,214
मीरजापुर15,58221,3097,639
आजमगढ़43,49034,74114,584
गोरखपुर46,03650,87032,782
बस्ती24,92820,17014,317
देवीपाटन मंडल, गोंडा45,39020,27617,385
लखनऊ1,01,32945,13260,194
अयोध्या61,52236,22240,390
कुल10,76,3334,92,8034,84,809
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com